Wednesday, March 12, 2025

मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने स्वीकृति समिति की बैठक की...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू 


प्रयागराज : मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय स्थित गाँधी सभागार, एम. एस. एम. ई. नीति-2017 के अन्तर्गत मण्डल स्तर से प्राप्त विभिन्न स्वीकृतियों से सम्बन्धित 04 आवेदन पत्रों पर "स्वीकृति समिति" की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें 04 औद्योगिक इकाईयों को ब्याज मद में भुगतान की गई धनराशि के सापेक्ष 05 प्रतिशत की दर से नियमानुसार ब्याज प्रतिपूर्ति हेतु वित्तीय अनुमोदन के साथ ही 03 औद्योगिक इकाईयों को जी एस टी मद में भुगतान की गयी धनराशि के सापेक्ष 90 प्रतिशत प्रतिपूर्ति का वित्तीय अनुमोदन प्रदान किया गया। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा समीक्षोपरान्त अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि मण्डल के किसी भी उद्यमी को किसी भी स्तर पर परेशानी नहीं होना चाहिए। उद्यमियों की समस्यायो का नियमानुसार त्वरित गति से निस्तारण कराया जाए। बैठक में अपर आयुक्त (प्रशासन) के साथ-साथ प्रयागराज एवं फतेहपुर के अपर जिलाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, सम्बन्धित विभागों के अधिकारी, यूपीकान, लखनऊ के प्रतिनिधि एवं सभी इकाईयों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।.बैठक का संचालन शरद टण्डन, संयुक्त आयुक्त उद्योग, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज द्वारा किया गया।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS