Tuesday, April 29, 2025

युवती की हत्या के आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर पुलिस व एसओजी/सर्विंलांस की संयुक्त टीम ने पुलिस मुठभेड़ में किया गिरफ्तार...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : जनपद में दिनांक 28.04.2025 को सुबह लगभग 7:00 बजे थाना पश्चिम शरीरा को सूचना मिली कि ग्राम कोल्हुआ में एक लड़की की उसके घर में डेड बॉडी पडी है। सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुची तो लड़की सोनम (परिवर्तित नाम) का शव उसके ही घर में चारपाई पर पड़ा मिला, जिसके गर्दन व दोनों हाथ में कलाई के पास कट का निशान था। उच्चाधिकारीगण द्वारा मौके पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा फील्ड यूनिट टीम के द्वारा भी मौके पर पहुँच कर साक्ष्य संकलन किया गया। विधिक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजन की तहरीर के आधार पर थाना पश्चिम शरीरा पर मु0अ0स0 39/25 धारा 103(1) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी श्री बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना प्रभारी करारी, थानाध्यक्ष पश्चिम शरीरा एवं प्रभारी एसओजी/सर्विलांश/थानाध्यक्ष पिपरी के नेतृत्व में टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इस दौरान इलेक्ट्रानिक साक्ष्य, सीसीटीवी कैमरा एवं तकनीकि साक्ष्य की सहायता से कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। इसी क्रम में एक संदिग्ध व्यक्ति सुरेन्द्र सिंह पटेल पुत्र धीर सिंह निवासी भगवतपुर, कटरी थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी का नाम प्रकाश में आया।गठित टीमों द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को आज दिनांक 29.04.2025 को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ हेतु थाना पश्चिम शरीरा लाया गया।पूछताछ के दौरान सुरेन्द्र सिंह द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुये बताया कि घटना के समय मैंने जो कपड़े पहने थे उसको धुलकर कहीं छिपा दिया है । आलाकत्ल व कपड़ों की बरामदगी हेतु आज भोर में गठित टीमें अभियुक्त सुरेन्द्र को थाना पश्चिम शरीरा से उसकी बताई हुई जगह ग्राम भगवतपुर साथ लेकर पहुचीं जहां अभियुक्त ने एक झोला को उठाकर उसमें पहले से रखे एक अवैध तमंचे से पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से फायर करते हुये भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुए अभियुक्त को आत्मसमर्पण हेतु चेतावनी दी गयी परन्तु उसने भागते हुए पुलिस टीमों पर पुनः फायर किया। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी। अभियुक्त जवाबी फायरिंग में गिर गया, घेराबन्दी कर पास जाकर देखा गया तो अभियुक्त के दाहिने पैर से खून निकल रहा था। अभियुक्त को हिरासत में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल कौशाम्बी भेजा गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ का विवरण- पूछताछ के दौरान अभियुक्त सुरेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि मैं सोनम (परिवर्तित नाम) से प्यार करता था तथा उसके साथ मोबाइल से भी बातचीत करता था, वो मेरी रिस्तेदार भी है और मैं उसके घर आता-जाता था । मैं दिनांक 27.04.2025 की रात्रि में अपने मोबाइल से सोनम (परिवर्तित नाम) से बात कर उसके घर गया जहां प्रथम तल पर बने कमरे में वो अकेली थी।मैंने उससे शादी के सम्बन्ध में बात की तो उसके द्वारा मना कर दिया गया और दूसरे से शादी करने की बात कही तो मैं क्षुब्ध होकर आवेश में आ गया और अपने साथ लाये धारदार चाकू एवं पास में रखे अन्य धारदार चाकू, हसिया व कैची से सोनम (परिवर्तित नाम) के गर्दन पर, सीने पर वार करके घायल कर दिया एवं उसके दोनों हाथ की कलाई पर भी काट दिया, जिससे काफी खून बहने लगा और थोड़ी देर बाद वह शिथिल हो गयी तो मुझे विश्वास हो गया कि उसकी मृत्यु हो गयी है। फिर मैं ऊपर का दरवाजा खोलकर चाकू लेकर पीछे से भाग गया । मेरे कपड़ों पर खून के धब्बे पड़े थे जिससे मैं डर गया कि इससे पकड़ा जा सकता हूं तो मैं पहना हुआ कपड़ा धुल दिया तथा धुले हुए कपड़े व चाकू ले जाकर दूर छिपा दिया। नोट- घटना का अनावरण करने वाली टीमों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण- सुरेन्द्र सिंह पटेल पुत्र धीर सिंह निवासी भगवतपुर, कटरी थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी। बरामदगी- घटना में प्रयुक्त 02 अदद धारदार चाकू घटना में प्रयुक्त 01 अदद कपड़ा काटने वाली कैंची घटना में प्रयुक्त 01 अदद धारदार हसिया 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा व 02 अदद खोखा कारतूस घटना के दौरान पहने हुए कपड़े (पैंट एवं शर्ट) अनावरित अभियोग- मु0अ0स0 39/25 धारा 103(1)/109 बीएनएस व 3/4/25 आर्म्स एक्ट थाना पश्चिम शरीरा जनपद कौशाम्बी। गिरफ्तारी करने वाली टीम– टीम प्रथम- ( थाना पश्चिम शरीरा) थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पाण्डेय व0उ0नि0 कमलेश कुमार पाण्डेय का0 रिन्शू सिंह का0 अभिषेक यादव टीम द्वितीय- (थाना करारी) प्र0निरी0 विनीत कुमार सिंह का0 बृजेश कुमार का0 रितेश कुमार टीम तृतीय- (एसओजी/सर्विलांस/थानाध्यक्ष पिपरी) उ0नि0 सिद्धार्थ सिंह प्रभारी। हे0का0 मनोज कुमार यादव। हे0का0 प्रमोद कुमार विश्वकर्मा। हे0का0 विजय कुमार सिंह। का0 सरताज अहमद। का0 विवेक कुमार यादव।का0 विनय कुमार। का0 अजय कुमार यादव। का0 विकाश कुमार यादव।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS