Tuesday, April 22, 2025

मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने नगर निगम द्वारा कराये गए कार्यों के संबंध में बैठक की...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : मण्डलायुक्त  विजय विश्वास पंत द्वारा महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत प्रयागराज विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम द्वारा कराये गये कार्याें की गुणवत्ता‚ कार्यकुशलता एवं भौतिक सत्यापन के संबंध में आज बैठक की गयी। बैठक में उपाध्यक्ष प्रयागराज विकास प्राधिकरण‚ नगर आयुक्त नगर निगम सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थिति थे। बैठक के दौरान प्रयाराज विकास प्राधिकरण द्वारा कराये गये 59 कार्य की जांच अलग–अलग 12 टीम गठित की गयी है‚ जिसमें 12 अधिशासी अभियन्ता एवं 25 सहायक अभियन्ता है। नगर निगम द्वारा कराये गये 44 की जांच हेतु 9 टीम का गठन किया गया है‚ जिसमें 9 अधिशासी अभियन्ता एवं 18 सहायक अभियन्ता हैं।  कुल 103 कार्याें कार्याें की जांच करायी जा रही है जिसमें संबंधित विभाग से इतर अभियन्ताओं को रखा गया है। जांच के दाैरान गठित समिति द्वारा यह देखा जायेगा कि अनुमोदित प्राक्कलन के सापेक्ष कार्य हुए हैं अथवा नहीं।  गठित जांच समिति अपनी संयुक्त जांच आख्या दिनांक 10-05-2025 तक प्रस्तुत करेंगें।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS