Tuesday, May 20, 2025

थाना कोखराज अन्तर्गत ट्रेलर चालक की हत्या कर करोड़ों का माल लुटने की घटना में शामिल 50 हजार रुपये का इनामिया शातिर बदमाश हुआ गिरफ्तार...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

कौशाम्बी : थाना कोखराज अन्तर्गत ट्रेलर चालक की हत्या कर करोड़ों का माल लुटने की घटना में शामिल 50 हजार रुपये का इनामिया शातिर बदमाश गिरफ्तार
घटना का विवरण- दिनांक 16.05.2025 को थाना कोखराज क्षेत्र अन्तर्गत नेशनल हाइवे स्थित कसिया सर्विस लेन के पास एक अज्ञात शव बरामद होने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 208/25 धारा 309 (4)/103 (1)/317(2)/238/61(2) बीएनएस बनाम अज्ञात बावत ट्रेलर ड्राईवर की हत्या करके ट्रेलर सहित उस पर लदा सामान लूट लिए जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत श्री राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा घटना का स्थलीय निरीक्षण करते हुये सफल अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी थी। प्रकरण में अवगत कराना है कि उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित हत्या व लूट की घटना में शामिल 01 अभियुक्त की पुलिस मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही के दौरान मृत्यु हो गयी थी एवं लूट का माल खरीदने आये 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उपरोक्त घटना में शामिल 02 वांछित अभियुक्तगणों की तलाश हेतु टीमें गठित कर दबिश एवं चेकिंग की कार्यवाही की जा रही थी। कार्यवाही का विवरणः- इसी क्रम में आज दिनांक 20.05.2025 को वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु गस्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर थाना कोखराज पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये घेराबन्दी करके 50 हजार रूपये का इनामिया वांछित अभियुक्त रंजीत पुत्र चन्देश निवासी राजागंज कुंम्भ थाना बरदह जनपद आजमगढ़ को गंगा नदी का किनारा संदीपनघाट से गिरफ्तार किया गया। पछताँछ का विवरण- अभियुक्त रंजीत ने गहन पूछताछ करने पर बताया कि मैं अपने साथी सन्तोष उर्फ राजू पुत्र जयप्रकाश निवासी पोरई कला थाना खेता सराय जनपद जौनपुर व कार्तिक पुत्र अनिल निवासी पोरई खुर्द थाना खेता सराय जनपद जौनपुर के साथ कई दिनों से कानपुर से लेकर बिहार बार्डर तक ट्रक लूटने की फिराक में रेकी कर रहे थे। हमारी बातचीत कानपुर के कवाड़ियों से भी हो गयी थी जो लूट का माल खरीदने के लिये तैयार थे। इसीलिए हमलोग ऐसी गाड़ी तलाश रहे थे जिसमें लोहा, तांबा, एल्युमिनियम आदि के सामान अथवा तार लदा हो जो आसानी से कबाड़ियों को बेचा जा सके और ड्राइवर अकेला हो। हमलोग पिछले 06-07 दिनों से लगातार रोड़ पर ही चल रहे थे और होटल में खाना खाकर अपनी गाड़ी में ही सो जाते थे। इसी दौरान दिनांक 15.05.2025 को हमलोगों को कानपुर में कॉपर वायर लदा हुआ ट्रेलर मिला जिसमें ड्राइवर अकेला था, जो प्रयागराज की तरफ जा रहा था। हम लोग अपनी अर्टिगा गाड़ी से ट्रेलर में लदे कॉपर वायर को लूटने के उद्देश्य से उसका पीछा करते हुए आ रहे थे, थाना कोखराज क्षेत्रान्तर्गत बरीपुर मोड के पास सुनसान जगह पाकर ट्रेलर को रोककर चालक की हत्या कर शव को कसिया सर्विस लेन के पास झाड़ियों में फेक दिये थे तथा माल सहित ट्रेलर लूट लिये थे। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी है एवं पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज द्वारा अभियुक्त कार्तिक पुत्र अनिल निवासी पोरई खुर्द थाना खेता सराय जनपद जौनपुर की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 50 हजार रूपये का पुरष्कार घोषित किया गया है। पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 01 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित करने हेतु रिपोर्ट प्रेषित की गयी है। अपराध करने का तरीका:- अपने साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग शहरों के बाहरी क्षेत्रों में सरिया, पेट्रोल/डीजल एवं अन्य माल लदी गाड़ियों की रेकी करना तथा उनके चालकों से मिलकर माल को चोरी करके बेंच देना, इनकार करने पर सूनसान जगहों पर उनके चालकों की हत्या कर लूटपाट व डकैती करना। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- रंजीत पुत्र चन्देश निवासी राजागंज कुंम्भ थाना बरदह जनपद आजमगढ़। सम्बन्धित अभियोग- मु0अ0सं0 208/25 धारा 309 (4)/103 (1)/317(2)/238/61 (2) बीएनएस थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी। बरामदगी का विवरण- ट्रेलर में लदे माल (कापर वायर) की बिल्टी, मृतक ट्रेलर चालक के आधार कार्ड की छाया प्रति व सह अभियुक्त कार्तिक का मोबाइल। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी पुलिस टीम।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS