Friday, May 2, 2025

जिलाधिकारी ने आपूर्ति एवं विपणन शाखा, सहकारिता विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उद्यन सभागार में आपूर्ति एवं विपणन शाखा तथा सहकारिता विभाग के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना की समीक्षा की, समीक्षा के दौरान गेंहूॅ की सबसे कम खरीद होने एवं खरीद की संतोषजनक प्रगति न पाये पर जिलाधिकारी ने नारजगी व्यक्त करते हुए मंडी सचिव (प्रभारी) तथा गेंहूॅ क्रय केन्द्र प्रभारी/मंडी सचिव दिलीप मोहन वर्मा का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के निर्देश दियें। भा0खा0नि0 के क्रय केन्द्रों पर गेहॅू की कम खरीद होने पर जिलाधिकारी ने जिला प्रभारी  तारकेश्वर शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दियें। इसके अतिरिक्त गेंहूॅ खरीद की संतोषजनक प्रगति न होने के कार पी0सी0एफ0,यू0पी0एस0एस0,यू0पी0सी0यू0 तथा नैफेड : के जिला प्रभारियों को चेतावनी जारी की। जिलाधिकारी ने सभी एजेंसी प्रभारियों को कड़ाई के साथ निर्देशित करते हुए कहा कि अगले 15 दिनों में लक्ष्य के सापेक्ष 50 प्रतिशत तक गेहॅू खरीद नहीं करने वाले एजेंसी प्रभारियों के विरूद्व प्रतिकूल प्रविष्टि देने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी। उन्हांने सभी क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों तथा अपर जिला सहकारी अधिकारियों को फील्ड में विजिट करते हुए कृषकों से सम्पर्क कर गेंहूॅ खरीद में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्हांने क्रय केन्द्रों पर क्रय किये गये गेंहूॅ के परिवहन के लिए ट्रक नहीं उपलब्ध कराने वाले ठेकेदारों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये। डिप्टी आरएमओ द्वारा बताया गया कि जनपद में अभी तक 5036.82 मी0टन गेंहूॅ की खरीद की गयी है जो कि लक्ष्य के सापेक्ष 22.39 प्रतिशत है। खाद्य विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष 34.83 प्रतिशत की खरीद की गयी है। पी0सी0एफ0 द्वारा 14.91 प्रतिशत, यू0पी0एस0एस0 द्वारा 22.71 प्रतिशत, यू0पी0पी0सी0यू0 द्वारा 13.40 प्रतिशत, नैफेड द्वारा 16.57 प्रतिशत, मंडी समिति द्वारा 9.40 प्रतिशत तथा भा0खा0नि0 द्वारा 14.58 प्रतिशत गेंहूॅ की खरीद की गयी है।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS