Wednesday, May 28, 2025

मुख्य सचिव व डीजीपी ने उच्च न्यायालय इलाहाबाद में नवनिर्मित अधिवक्ता चेम्बर्स एवं पार्किंग भवन के तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह व डीजीपी प्रशांत कुमार ने बुधवार को माननीय उच्च न्यायालय परिसर में पहुंचकर वहां पर नवनिर्मित अधिवक्ता चेम्बर्स एवं पार्किंग भवन के 31 मई को प्रस्तावित लोकार्पण/उद्घाटन के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को देखा। उक्त भवन का लोकार्पण/उद्घाटन माननीय उच्चतम न्यायालय के माननीय मुख्य न्यायमूर्ति के द्वारा 31 मई, 2025 को किया जाना प्रस्तावित है। इस अवसर पर कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों के द्वारा नवनिर्मित पार्किंग स्थल एवं अधिवक्ता चैम्बर बिल्डिंग के निर्माण कार्य के प्रारम्भ से लेकर निर्माण कार्य के पूरा होने तक एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे में पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गयी। मुख्य सचिव व डीजीपी ने आधुनिक सुवधाओं से सुसज्जित अधिवक्ताओं के लिए नवनिर्मित अधिवक्ता चेम्बर्स एवं पार्किंग भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर पार्किग स्थल, अधिवक्ता चेम्बर, लाइब्रेरी/मल्टीपरपज हॉल, कैफेटेरिया कांफ्रेंसिंग रूम, कामन हाल, रैम्प एरिया, सर्विश ब्लाक, प्रवेश एवं निकास के मार्गो, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पार्किंग की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। मुख्य सचिव व डीजीपी ने प्रस्तावित कार्यक्रम को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु सुरक्षा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित किये जाने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर एडीजी जोन संजीव गुप्ता, मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त जोगिंदर सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, अपर पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल शर्मा, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल, सहित वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS