Wednesday, May 21, 2025

फतेहपुर के शालीमार रेस्टोरेंट में मना युवा नेता सय्यद ज़ैद रिज़वी का जन्मदिन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

फतेहपुर : साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने केक काट कर दी यौमे पैदाइश की मुबारकबाद आप को बताते चलें कि आज फतेहपुर के शालीमार रेस्टोरेंट में सय्यद ज़ैद रिज़वी के जन्म दिन की खबर सुनते ही दोस्तों ने जन्म दिन की बधाई देते हुवे लंबी उम्र की दुआएं कीं और बधाई दी। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन CJA के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी के भतीजे सय्यद ज़ैद रिज़वी हैं जिनके जन्म दिन पर अपने साथियों के साथ फतेहपुर शालीमार रेस्टोरेंट पर वरिष्ठ पत्रकार शहंशाह आब्दी ने सभी साथियों को पार्टी दी और एक साथ बैठ कर खाना खाया सय्यद ज़ैद रिज़वी का आज अठारहवां जन्म था जिसे शालीमार रेस्टोरेंट में सेलिब्रेट किया गया इस मौके पर मोहम्मद साहिब, अयाज मोहम्मद, अब्दुल साकिब, सय्यद ज़ोहैन, अमीन उर्फ चीना, मोहम्मद हम्ज़ा, मोहम्मद शाबान, पुनीत यादव, शाहनवाज, आदि लोगों ने जन्म दिन की पार्टी में शिरकत करते हुवे लंबी उम्र की दुआएं दीं।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS