Showing posts with label फतेहपुर. Show all posts
Showing posts with label फतेहपुर. Show all posts

Saturday, September 20, 2025

उत्तम उद्योग व्यापार मण्डल ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

फतेहपुर : उत्तम उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश फतेहपुर द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका फतेहपुर को रेहड़ी पटरी वालों की समस्या एवं नवरात्रि मे साफ सफाई हेतु ज्ञापन ज्ञापित किया गया |जिसमे प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी एवं जिलाध्यक्ष मनोज साहू द्वारा निम्नलिखित मांगे की गई-  1.शहरी क्षेत्र में रेहड़ी,पटरी में सब्जी आदि बेचने वालो को यातायात के बाधक के रूप मे चिन्हित कर प्रताड़ित एवं अपमानित किया जाता है,इन सभी को विभिन्न क्षेत्रों में स्थान आबंटित करने का कष्ट करें जिससे उनके साथ- साथ स्थानीय नागरिकों को पास में ही दैनिक उपभोग की वस्तु प्राप्त हो सके और इनका जीवकोपार्जन भी होता रहे। 2.पचास नंबर गेट पर बने पुल के पुनर्निर्माण के कारण उसे आगामी कुछ महीनों के लिए बंद किया जा रहा है जिससे वर्मा तिराहा/अटल तिराहा के पास रोड पर सब्जी बेचने वालो को गढ़ीवा स्थित नाले वाली रोड पर या किसी उचित जगह स्थानांतरित कर उक्त स्थान पर सड़क किनारे बैरिकेटिंग लगाकर बोर्ड में निषिद्ध क्षेत्र की सूचना अंकित करवाने का कष्ट करें जिससे वे सभी प्रशासनिक कार्यवाही से सुरक्षित रहते अपने घर वालो का भरण पोषण कर पाएं।3.रोडवेज बस स्टॉप पर जहां बसे खड़ी होती हैं वहां बैरिकेटिंग पिलर लगवाएं जाएं जिससे बसों का संचालन अंदर से होगा और वहां जाम की समस्या से निजात मिलेगी।4.नवरात्र पर्व एवं आगामी त्यौहारों के मद्देनजर साफ सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएं।नालियों में कीटरोधक दवा का छिड़काव,एवं फॉगिंग नियमित कराने का कष्ट करे। 5.शहर के विभिन्न बाजारों में पार्किंग सुविधा, शौचालय, फुटपाथ डिवाइडर व्यापारी हित में आबंटित करने का कष्ट करें। उपरोक्त समस्याओं के निवारण हेतु तत्काल एवं उचित कार्यवाही करने की कृपा करें उपरोक्त मौके पर कृष्ण कुमार तिवारी (प्रदेश अध्यक्ष), मनोज साहू (जिलाध्यक्ष), संदीप श्रीवास्तव, जय किशन, प्रशांत सिंह चौहान, अनिल महाजन सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

Wednesday, September 10, 2025

वरिष्ठ पत्रकार शहंशाह आब्दी को किया गया सम्मानित...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

फतेहपुर : वरिष्ठ पत्रकार एवं साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी को अंजुमने मज़लूमिया हैदरगंज अन्दहरा (कौशाम्बी) द्वारा उनके कार्यों को देखते हुए इस्लामिक मंच से शील्ड देकर सम्मानित किया गया है।
बताते चलें कि कौशाम्बी जनपद के मंझनपुर के निकट अन्दहरा में मंगलवार की बीती रात 16 रबीउल अव्वल को जश्ने आमदे रसूल के कार्यक्रम के तहत हुए जश्ने यासीन ओ सादिक के मौके पर समाज एवं विशेषकर धार्मिक कार्यों को मीडिया के माध्यम से आगे कर हर छोटे - बड़े कार्यक्रमों को न्यूज के माध्यम से दिखाना एवं सामाजिक कार्यों में बढ़चढकर हिस्सा लेना एवं गरीबों, मजलूमों को उनके हक़ - हुक़ूक़ व इंसाफ की लड़ाई में व्यक्तिगत एवं पत्रकारिता के माध्यम से मदद करने के लिहाज सेअंजुमने मज़लूमिया हैदरगंज अन्दहरा (कौशाम्बी) द्वारा उनको मंच से उपस्थित उलमाओं के हाथ से सम्मानित करते हुए शील्ड प्रदान की गई है। इस मौके पर श्री आब्दी ने कमेटी के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया है साथ ही कहा है कि समाज के हर हिस्से के लिए बतौर एक पत्रकार एवं एक सामाजिक कार्यकर्ता मैं हाज़िर रहूंगा और मजलूमों की आवाज बनता रहूंगा। इस अवसर उन्होंने विशेषकर कार्यक्रम आयोजक मशहूर शायर ज़फ़र साहब का आभार जताया है।

Thursday, September 4, 2025

उत्तम उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सदस्य बनाकर, प्रमाणपत्र वितरित किए...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


फतेहपुर : जनपद में उत्तम उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ शहर में व्यापारियों के बीच में जाकर व्यापारियों को सदस्य बनाते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए। साथ में प्रदेश अध्यक्ष कृष कुमार तिवारी, जिला महामंत्री जय किशन, जिला उपाध्यक्ष अनिल महाजन, जिला उपाध्यक्ष युवा संजय, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम दत्त उमराव, प्रदेश सचिव श्रवण कुमार, दीक्षित, जिला कोषाध्याय संदीप श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष सलामत अली, जिला मंत्री इसराइल अहमद एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।मनोज कुमार साहू जिला अध्यक्ष उत्तम उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश फतेहपुर।

Saturday, August 30, 2025

उत्तम उद्योग व्यापार मंडल की बैठक मैरिज लॉन में सम्पन्न...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

फतेहपुर : उत्तम उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की फतेहपुर जिला इकाई की बैठक लखनऊ बाईपास चौराहा स्थित हरी मैरिज लॉन में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी उपस्थित रहे।जिलाध्यक्ष मनोज साहू ने संगठन के पूर्व कार्यों की समीक्षा उपरांत विभिन्न व्यापारिक मुद्दों पर गहन चर्चा की। जिलें में ऑनलाइन कंपनियों के आ जाने से छोटे, मझौले किराना व्यापारियों के व्यापार पर संकट खड़ा हो जाने पर चिंता जाहिर करते जल्द ही इसके निराकरण हेतु उचित प्रयास किए जाने पर विचार विमर्श हुआ। जिलाध्यक्ष मनोज साहू ने जनपद के व्यापारियों से संगठन से जुड़कर समाज हित,व्यापार हित में सहयोग करने की अपील की।जिला महामंत्री जय किशन ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में वाहन हेलमेट पर रोक लगाने की बात कही इससे व्यापारियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। मौके पर श्रवण दीक्षित, प्रेमदत्त उमराव, संदीप श्रीवास्तव, अनिल महाजन, प्रशांत सिंह चौहान, अनिल साहू, सौरभ गुप्ता,मो असलम, राजकुमार गुप्ता, विजय पाल, गंगा सागर, उस्मान खान, मो तौफीक, संजय गुप्ता, लकी साहू, शिवप्रसाद उर्फ मामा, संजय सिंह, विजय पाल सहित तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

Sunday, August 17, 2025

बहेरा सादात में इमाम हुसैन के चेहल्लुम पर शमा की रौशनी में निकले जुलूस...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


फतेहपुर : 17 अगस्त बहेरा सादात में करबला के शहीदों की याद में हुई जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने हाथों में शमा जलाकर जुलूस को धीरे धीरे आगे बढ़ाया मजलिस को अंबेडकरनगर के मौलाना सय्यद अज़ीम रिज़वी ने नसीर हुसैन के बड़े इमाम बाड़े में पढ़ी और करबला की शहादत पर रौशनी डालते हुवे बताया की करबला में इमाम हुसैन के साथ साथ उनका वफादार घोड़ा भी प्यासा रहा घोड़े ने जानवर हो कर करबला के उन यजीदियों को बता दिया की देखो हम जानवर जरूर हैं लेकिन इतना समझते हैं की हुसैन हक पर हैं और हुसैन ही दीन को कायम रखने वाले हैं लेकिन यजीदियोँ की किस्मत में तो जहन्नम की आग लिखी थी वो कैसे समझते दीन क्या है और इस्लाम क्या है इमाम हुसैन के घोड़े ने अपने हुसैन के साथ जो वफादारी पेश की आज दुनिया के कोने कोने में घोड़े को दुलदुल की शक्ल में सजा कर जो इज्जत बख्शी जाती है उससे पता चलता है की यजीदी फौज जानवर से भी बत्तर थी जिसने रसूल के नवासों को कूफे से बारा हज़ार खत भेज कर करबला बुलाया और फिर उनको तीन दिनों तक प्यासा रख कर शहीद कर दिया  इसी क्रम में आज बहेरा सादात के बड़े इमाम बाड़े से दुलदुल का जुलूस मोमबत्ती की रौशनी में  निकला गया और मातम करते हुवे  जुलूस मरहूम हिदायत अली के आवास पर पहोंचा जहां इमाम हुसैन के ताबूत से हुसैन के वफादार घोड़े यानी दुलदुल  से मिलाप हुआ जिसे देखने के लिए आस पास के गांव से हजारों की भीड़ जमा हुई अंजुमन जुल्फेकार हैदरी के बच्चों ने मातम किया मोहम्मद अब्बास और हाशिम ने सवारी पढ़ते हुवे जुलूस को आगे बढ़ाया कोर्रा सादात के मशहूर नोहा खान जर्रार पठान ने बेहतरीन कलाम पेश किए मंडवा सादात से सफदर मीर साहब के बेटे ने नोहा पढ़ कर ईमा हुसैन को पुरसा पेश किया इस मौके पर थाना सुल्तानपुर घोष के एस,आई, शिवकुमार, एस आई इबरार खान अपने हमराहियों के साथ मौजूद रहे आयोजक पत्रकार शहंशाह आब्दी     ने बहेरा सादात की अंजुमन जुल्फेकार हैदरी की तरफ़  से हुसैनी आजादरों का आभार व्यक्ति किया

Wednesday, May 21, 2025

फतेहपुर के शालीमार रेस्टोरेंट में मना युवा नेता सय्यद ज़ैद रिज़वी का जन्मदिन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

फतेहपुर : साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने केक काट कर दी यौमे पैदाइश की मुबारकबाद आप को बताते चलें कि आज फतेहपुर के शालीमार रेस्टोरेंट में सय्यद ज़ैद रिज़वी के जन्म दिन की खबर सुनते ही दोस्तों ने जन्म दिन की बधाई देते हुवे लंबी उम्र की दुआएं कीं और बधाई दी। साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन CJA के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी के भतीजे सय्यद ज़ैद रिज़वी हैं जिनके जन्म दिन पर अपने साथियों के साथ फतेहपुर शालीमार रेस्टोरेंट पर वरिष्ठ पत्रकार शहंशाह आब्दी ने सभी साथियों को पार्टी दी और एक साथ बैठ कर खाना खाया सय्यद ज़ैद रिज़वी का आज अठारहवां जन्म था जिसे शालीमार रेस्टोरेंट में सेलिब्रेट किया गया इस मौके पर मोहम्मद साहिब, अयाज मोहम्मद, अब्दुल साकिब, सय्यद ज़ोहैन, अमीन उर्फ चीना, मोहम्मद हम्ज़ा, मोहम्मद शाबान, पुनीत यादव, शाहनवाज, आदि लोगों ने जन्म दिन की पार्टी में शिरकत करते हुवे लंबी उम्र की दुआएं दीं।

Saturday, May 17, 2025

सीजेए का मना स्थापना दिवस, पत्रकारिता पर हुई गोष्ठी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

फतेहपुर : साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) का पांचवां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष एडवोकेट राजकुमार मौर्य ने केक काटकर संगठन के शीर्ष नेतृत्व व पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पत्रकारों एवं पत्रकारिता जगत के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। इस दौरान संगठन की ओर से सीजेए मीडिया लाइव डॉट इन न्यूज़ पोर्टल का लैपटॉप से लाइव क्लिक करते हुए मुख्य अतिथि के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार, विख्यात शायर, कवि एवं साहित्यकार शिवशरण बंधु हथगामी, वरिष्ठ समाजसेवी, व्यापारी तथा यादव महासभा के नेता चौधरी राजेश यादव, संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी, राज्य सलाहकार समिति के चेयरमैन ठाकुर अम्बरीष सिंह, जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विमोचन/उद्घाटन किया है। 
बताते चलें कि पत्रकारों एवं कलमकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के पांचवें स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित सैनिक गेस्ट हाउस में नगर पालिका परिषद फतेहपुर के चेयरमैन एडवोकेट राजकुमार मौर्य द्वारा केक काटा गया तथा इसी दौरान सीजेए मीडिया लाइव डॉट इन न्यूज़ पोर्टल का हुआ लाइव क्लिक से उद्घाटन किया गया। इसी कड़ी में राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान द्वारा संस्था का उद्देश्य का बखान के साथ ही संगठन की संस्थापिका पुष्पा पाण्डेया, संरक्षक पीयूष त्रिपाठी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी का स्थापना दिवस के अवसर पर प्रेषित किया गया संदेश भी सुनाया गया। वहीं उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने प्रदेश में संगठन को मजबूती से स्थापित करने की बात कही। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट राजकुमार मौर्य ने मीडिया व मीडियाकर्मियों की पीड़ा का बखान करते हुए उनके सहयोग का आश्वासन दिया है। वहीं शिवशरण बंधु हथगामी ने "हो गई है पीर पर्वत सी पिघलनी चाहिए, इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए। सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं, मेरी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए" जैसी कविता से कलमकारों में जोश भरा। वहीं कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन सिंह, जिला उपाध्यक्ष सोनू वर्मा एवं कर्म मोहम्मद ने सभी का आभार प्रकट किया। इस दौरान आई कार्ड भी वितरित किया गया है। इस कार्यक्रम में इसरार अहमद, एडवोकेट जावेद खान, शारिब कमर अज़मी, महताब खान, पारुल सिंह, सुशीला सिंह, ज्योति, धीर सिंह यादव, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार, मुहाफिज आब्दी, धर्मेन्द्र सिंह चौहान, अनिल विश्वकर्मा, पंकज सक्सेना, महेश कुमार, नदीम अहमद सहित दर्जनों की तादाद में लोग उपस्थित हुए हैं।

Saturday, April 26, 2025

उत्तम उद्योग व्यापार मंडल ने पहलगाम में हत्या के विरूद्ध में पाकिस्तान/आतंकवाद का पुतला दहन किया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


फतेहपुर : जनपद में दिन शनिवार को सायं 6:15 बजे निकट ज्वालागंज चौराहे फतेहपुर में उत्तम उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी और जिलाध्यक्ष मनोज साहू  के नेतृत्व में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा पहलगाम में  निर्दोष लोगों की कायरतापूर्ण ढंग से हत्या करने के विरोध में आक्रोशित देशवासियों के साथ मिलकर पाकिस्तान/आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने कहा कि ऐसे कायरतापूर्ण कृत्य करने से यदि कोई सोचता है कि वह दहशत फैला कर  अपने नापाक मंसूबों में कामयाब होंगे तो वह गलतफहमी के शिकार है। जम्मू कश्मीर में लोग सरकार के भरोसे जाते हैं इसलिए हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि जम्मू कश्मीर में प्रत्येक पर्यटन स्थल पर पर्याप्त सुरक्षा एवं मार्गदर्शन सुनिश्चित किया जाए और देश द्रोहियों, आतंकवादियों को चिन्हित कर सख्त सजा देते ऐसा तंत्र तैयार करें कि भविष्य मे ऐसी पुनरावृत्ति न हो पाएं। जिला अध्यक्ष मनोज साहू ने कहा कि पाकिस्तान का पूर्ण बहिष्कार करते हुए आतंकवादियों को समाप्त करना चाहिए और जो लोग उनका साथ देते हैं उनको भी सबक सिखाने की जरूरत है।इस मौके पर प्रेमदत्त उमराव,संदीप श्रीवास्तव, जय किशन, आशीष सिंह, प्रशांत सिंह चौहान, अजीत विद्यार्थी, अरविंद गुप्ता, अजय सिंह, सोनू शुक्ला, राजकुमार गुप्ता, रवि गुप्ता, नौशाद, बिन्नु श्रीवास्तव, सौरभ गुप्ता, इजरायल, ऋषि गुप्ता सहित तमाम लोग शामिल रहे।

Friday, April 25, 2025

उत्तम उद्योग व्यापार मंडल ने पहलगाम में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते कैंडल मार्च निकाला गया...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


फतेहपुर : जनपद में शुक्रवार शाम 6:00 बजे नंदी चौराहा तामेश्वर फतेहपुर में उत्तम उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी गणों द्वारा जम्मू कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के दौरान मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कैंडल मार्च निकाला गया एवं दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई उपरोक्त मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी, जिला अध्यक्ष मनोज कुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष प्रेम दत्त उमराव, जय किशन संदीप श्रीवास्तव आशीष सिंह, अनिल महाजन,सोनू शुक्ला,सलामत अली अनुभव श्रीवास्तव ,आकाश भदोरिया, प्रशांत सिंह चौहान, जय किशन, चुन्नू गुप्ता, कमलेश राजपूत, विमलेश राजपूत सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Sunday, March 16, 2025

सीजेए के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी का धूमधाम से मना जन्मदिन...



फतेहपुर : साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाते हुए दीर्घायु की कामना की है। 15 फरवरी की शाम कस्बा प्रेमनगर में मन सलवा रेस्टोरेंट में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार विश्वकर्मा, खागा तहसील उपाध्यक्ष महेश चौधरी, ऐरायां ब्लॉक महासचिव मेराज अहमद, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य रेहान के साथ ही अन्य पदाधिकारियों, सदस्यों सहित अन्य लोगों ने मिलकर उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी के जन्मदिवस के अवसर पर एकत्र होकर केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने हैपी बर्थडे टू यू और तुम जियो हजारों साल जैसे गीत के साथ जश्न मनाया है। उससे पहले श्री आब्दी के समर्थकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जन्मदिन की बधाई दी थी। बताते चलें कि शहंशाह आब्दी ऐरायां ब्लॉक की ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान हैं जोकि एक जमींदार परिवार से हैं और 50 वर्षों से भी अधिक से इनके घर पर प्रधानी रही है। इतना ही नहीं 25 वर्षों से भी अधिक से पत्रकारिता जगत में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं और वर्तमान में पत्रकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन में बतौर प्रदेश अध्यक्ष कार्य कर रहे हैं। बीते वर्ष इनको उत्कृष्ट ग्रामीण पत्रकारिता का सम्मान नई दिल्ली में मिला था। इससे पूर्व इन्होंने हिंदू - मुस्लिम एकता की मिशाल कायम करते हुए होलिका दहन हेतु अपनी नामदार जमीन भी दान किया था साथ ही पावर हाउस बनाने हेतु भी उन्होंने अपनी निजी भूमि समाजहित में दान किया था जिसकी प्रशंसा जिला प्रशासन द्वारा किया गया था। इस दौरान संजय सेन, सूर्य यादव, मोहम्मद तारिक, अबू बकर, तंजील, भीम प्रकाश, साहिल, अरमान, आदित्य, मोनू, अयाज, गोलू, शिवम, ऋषभ, मनीष, आदित्य, राहुल, सचिन, अर्जुन, करन सहित दर्जनों की तादाद में लोग उपस्थित रहे हैं।

सीजेए के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी का धूमधाम से मना जन्मदिन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


फतेहपुर : साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी का जन्मदिन बड़ी ही धूमधाम से मनाते हुए दीर्घायु की कामना की है। 15 फरवरी की शाम कस्बा प्रेमनगर में मन सलवा रेस्टोरेंट में साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) के राष्ट्रीय महासचिव शीबू खान, जिला कार्यकारिणी सदस्य अनिल कुमार विश्वकर्मा, खागा तहसील उपाध्यक्ष महेश चौधरी, ऐरायां ब्लॉक महासचिव मेराज अहमद, ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य रेहान के साथ ही अन्य पदाधिकारियों, सदस्यों सहित अन्य लोगों ने मिलकर उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी के जन्मदिवस के अवसर पर एकत्र होकर केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने हैपी बर्थडे टू यू और तुम जियो हजारों साल जैसे गीत के साथ जश्न मनाया है। उससे पहले श्री आब्दी के समर्थकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर जन्मदिन की बधाई दी थी। बताते चलें कि शहंशाह आब्दी ऐरायां ब्लॉक की ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान हैं जोकि एक जमींदार परिवार से हैं और 50 वर्षों से भी अधिक से इनके घर पर प्रधानी रही है। इतना ही नहीं 25 वर्षों से भी अधिक से पत्रकारिता जगत में सक्रियता से कार्य कर रहे हैं और वर्तमान में पत्रकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन में बतौर प्रदेश अध्यक्ष कार्य कर रहे हैं। बीते वर्ष इनको उत्कृष्ट ग्रामीण पत्रकारिता का सम्मान नई दिल्ली में मिला था। इससे पूर्व इन्होंने हिंदू - मुस्लिम एकता की मिशाल कायम करते हुए होलिका दहन हेतु अपनी नामदार जमीन भी दान किया था साथ ही पावर हाउस बनाने हेतु भी उन्होंने अपनी निजी भूमि समाजहित में दान किया था जिसकी प्रशंसा जिला प्रशासन द्वारा किया गया था। इस दौरान संजय सेन, सूर्य यादव, मोहम्मद तारिक, अबू बकर, तंजील, भीम प्रकाश, साहिल, अरमान, आदित्य, मोनू, अयाज, गोलू, शिवम, ऋषभ, मनीष, आदित्य, राहुल, सचिन, अर्जुन, करन सहित दर्जनों की तादाद में लोग उपस्थित रहे हैं।

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS