Saturday, May 24, 2025

फनलैंड, न्यूयार्क प्रदर्शनी एवं मेला का केपी ट्रस्ट अध्यक्ष राघवेन्द्र श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया शुभारम्भ...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : जनपद के केपी ग्राउण्ड में फनलैंड प्रदर्शनी एवं मेला का केपी ट्रस्ट अध्यक्ष राघवेन्द्र श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया शुभारम्भ। इस मेले में दूरदराज से आए लोगों ने मेले का उठा रहे लुफ्त। इस मेले में अलग-अलग के सेल्फी प्वाइंट बना हुआ है। मेले में लगभग 10 प्रकार के झूले लगे हुए है। पिकनिक स्पॉट के माध्यम से लोगों ने शिमला थीम, न्यूयार्क पिकनिक स्पॉट पर फोटोज खींचकर उठा रहे लुफ्त। इस मेले में छोटे बच्चे से लेकर बड़े लोगों के लिए कई प्रकार के झूले लगाए गए है। और  दूरदराज से आए लोगों ने मेले का ले रहे खूब आनंद। मेला प्रबंधक आशीष साहू ने बताया कि यह मेला 40 दिनों तक चलेगा। मेले में खाने पीने से लेकर, अलग-अलग के प्रदर्शनी लगे हुए जिसका लोगो ने खूब आनंद ले रहे है। उन्होंने बताया कि मेला खुलने का समय शाम 05 बजे से रात्रि 10:30 बजे तक रहता है। मेला का शुभारम्भ आज से शुरू हो चुका है।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS