Thursday, June 5, 2025

ईश्वर दीन साहू पत्रकार की अगुआई में पत्रकारों ने अपर पुलिस आयुक्त (डीआईजी) एन. कोलांची से की औपचारिक मुलाकात...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (CJA) की प्रयागराज जिला इकाई द्वारा जिलाध्यक्ष जाबिर अली के नेतृत्व में अपर पुलिस आयुक्त (DIG) एन० कोलांची जी से औपचारिक भेंट कर पत्रकारों की स्थिति तथा उनके मान, सम्मान एवं न्याय पर चर्चा की। इस दौरान जिलाध्यक्ष जाबिर अली, जिला कोषाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता ईश्वरदीन साहू तथा सदस्य इंद्रजीत आदि लोग प्रमुखता से उपस्थित रहे हैं।


No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS