रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : दिनांक 15/16.05.2025 की रात्रि को वादी भावेश कुमार बारोट पुत्र रमन भाई निवासी कोनकेर थाना पाटन जनपद पाटन गुजरात जो एक व्यापारी है द्वारा थाना कोखराज पर सूचना दी गयी कि वह प्रयागराज से कैश कलेक्शन करके बस से दिल्ली जा रहे थे बस जैसे ही जायसवाल होटल पर रुकी और वह हाथ में पैसे का बैग लेकर चाय नास्ता करने के लिये उतरे तभी एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीछे से झपट्टा मारकर बैग लेकर भागने का प्रयास किया, चिल्लाने पर वहां मौजूद लोगों द्वारा अभियुक्त को दौड़ा लिया गया जिससे अभियुक्त हड़बड़ा कर बैग फेककर भाग गया। बैग में रखे रूपये व सामान सड़क पर फैल गये थे । बैग में रखे हुये 5 लाख 65 हजार रूपये समेत अन्य सामान उसे मिल गये । इस सूचना पर थाना कोखराज पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया था। घटना की गम्भीरता को देखते हुए श्री राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे। कार्यवाही का विवरण- पंजीकृत अभियोग की विवेचना के दौरान सर्विलांस की मदद से प्राप्त संदिग्ध नम्बरों का विश्लेषण, घटना स्थल के आसपास का सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल व लोकेशन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1. प्रवीण सिंह देवदा पुत्र राम सिंह देवदा निवासी पंसवाड़ा थाना पंथवाड़ा जनपद बानाशकांठा राज्य गुजरात 2. देवदा निर्मल सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी पंसवाड़ा थाना पंथवाड़ा जनपद बानाशकांठा राज्य गुजरात की तलाश हेतु दबिस/चेकिंग की जा रही थी कि आज दिनांक 10.06.2025 को मुखबिर की सूचना पर थाना कोखराज, थाना पिपरी व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त दोनों अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर लिया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। पूछतांछ का विवरण- अभियुक्तों से गहन पूछताछ करने पर अभियुक्त देवड़ा निर्मल सिंह ने बाताया कि मेरे मामा पटेल धवल कुमार ने मुझे बताया कि एक व्यापारी श्री सरोज लग्जरी बस से दिनांक 15.05.2025 को प्रयागराज से दिल्ली जायेगा उसके बैग में कलेक्शन के रूपयें है जिससे छीनना है और तुम लोगों को उसमें हिस्सेदारी मिलेगी, इसिलिए मैने अपने साथी प्रवीण सिंह देवड़ा को योजना के बारे में बताकर पैसे का लालच देकर तैयार कर लिया और हम दोनों लोग आकर प्रयागराज में एक होटल में रूके । दिनांक 15.05.2025 को मामा ने बताया कि मैने जीरा व्यापारी के लिये सरोज बस में सीट नं0 05 बुक कर दिया है आप लोग भी उसी के पास का सीट बुक कर लो और रास्ते में किसी होटल या ढ़ाबे पर बस रुके तो मौका देखकर बैग छीनकर भाग जाना । मामा द्वारा दिये गये सलाह के अनुसार हम दोनों लोगों ने व्यापारी के पास वाली सीट नं0 06 व 07 चन्द्र प्रकाश यादव व सोनू यादव के नाम से बुक कर ली थी । रात्रि करीब 09.00 बजे बस जायसवाल होटल पर आकर रुकी तो हम दोनों लोग बस से नीचे उतरकर खड़े हो गये और मौका पाकर व्यापारी से बैग छीनकर भागे। पाकर व्यापारी से बैग छीनकर भागे । भागते समय बैग का चैन खुल गया और बैग में रखे हुये पैसे सड़क पर बिखर गये तो हमलोग उसमें से कुछ पैसे लेकर बैग फेककर भाग गये थे। हिस्से में मिले पैसे खर्च हो गये है। अभियुक्तगणों द्वारा अपराध करने का तरीका:- अभियुक्तों द्वारा योजना बनाकर रेकी करके सूनसान जगह पर यात्रियों के साथ छिनैती व लूटपाट करना। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता- 1. प्रवीण सिंह देवदा पुत्र राम सिंह देवदा निवासी पंसवाड़ा थाना पंथवाड़ा जनपद बानाशकांठा राज्य गुजरात। 2. देवदा निर्मल सिंह पुत्र उदय सिंह निवासी पंसवाड़ा थाना पंथवाड़ा जनपद बानाशकांठा राज्य गुजरात। अनावरित अभियोग- मु0अ0सं0 206/2025 धारा 309(4) बीएनएस थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी। अभियुक्तगण इतिहास-का अपराधित आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- थाना कोखराज, थाना पिपरी व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम। नोट- घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा 25,000 /- रू0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
No comments:
Post a Comment