Monday, July 28, 2025

थाना पिपरी पुलिस ने हत्या के 25,000/- रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड में किया गिरफ्तार...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

कौशाम्बी : जनपद के थाना पिपरी पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मकदूमपुर अन्तर्गत शराब के ठेके के पास एक व्यक्ति को गोली मार दी गयी है। स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को उपचार हेतु एसआरएन प्रयागराज भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान घायल युवक की मृत्यु हो गया थी। सूचना पर उच्चाधिकारीगण द्वारा फील्ड यूनिट के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में श्री राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर निर्देशित किया गया था। प्रकरण के सम्बन्ध में परिजनों द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 171/25 धारा 115(2)/351(3)/103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। कार्यवाही एवं पृछताछ का विवरण- आज दिनांक 28/07/025 को समय करीब 5:00 बजे भोर में थाना पिपरी पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना दी गई कि अभियुक्त जो राजू की हत्या किया था वह व्यक्ति आज रात में जनपद छोड़कर कहीं बाहर भागने की फिराक में में है, अगर आप शीघ्रता करेंगे तो पकड़ सकते हैं। मुखबिर खास द्वारा बताए गए रास्ते पर थाना पिपरी पुलिस टीम द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति बलहेपुर से कसेंदा मार्ग जो जनपद- प्रयागराज मेन रोड को को जोडने वाली लिंक रोड पर गाड़ी की रोशनी में सामने से आता दिखाई दिया। पुलिस की सरकारी गाड़ी देखकर वह व्यक्ति खेतों की तरफ भागने लगा। तत्काल पुलिस टीम द्वारा उस संदिग्ध व्यक्ति का पीछा करते हुए घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया, परंतु संदिग्ध व्यक्ति द्वारा अपने आप को पुलिस से घिरता देख, पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा। तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा पेड़ों एवं झाड़ियों/सरपत का सहारा लेते हुए छुपते-छुपाते व्यक्ति के करीब पहुंचकर व्यक्ति को सरेंडर करने के लिए कहा गया। परन्तु उस व्यक्ति द्वारा दुस्साहस का परिच देते हुए पुनः पुलिस टीम पर जान से मारने के नियत से फायर किया गया तभी पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें फायरिंग करने वाले संदिग्ध व्यक्ति को गोली लग गई। पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी में उस व्यक्ति के करीब जाकर देखा तो वह व्यक्ति जमीन पर पड़ा हुआ था, जो जोर-जोर से कराह रहा था एवं उसके दाहिने पैर में घुटने के नीचे से खून बह रहा था। पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति का नाम पता पूछने पर अपना नाम रूपेश पुत्र समरजीत निवासी गांजा थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट प्रयागराज बताया गया। घायल अभियुक्त का तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मंझनपुर में भर्ती कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ करने पर घायल अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि साहब में पुरानी रंजिश के चलते कई दिनों से कट्टा लेकर राजू को मारने के लिए सही मौके की फिराक में था कि दिनांक 25/07/25 को शाम में मखदूमपुर शराब ठेके के पास राजू पुत्र बब्बू निवासी गांजा थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट जनपद- प्रयागराज अपनी मोटरसाइकल से आया यही सही मौका देखते हुए मैंने तुरंत बिना मौका गंवाए राजू के ऊपर कट्टे से सीने में सटाकर जान से मारने की नीयत से गोली मार दी और मैं वहां से अपनी मोटरसाइ‌किल से भाग गया था। साहब मैंने राजू की हत्या इसलिए कर दी कि मुझे यह डर था कि मेरे साथ कोई घटना न हो जाए। नोट- पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा अभियुक्त पर 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- रूपेश पुत्र समरजीत निवासी गांजा थाना एयरपोर्ट कमिश्नरेट जनपद- प्रयागराज। अनावरित अभियोग- मु0अ0स0 171/25 धारा 115 (2)/351(3)/103 (1) बीएनएस थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी। पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 175/25 धारा 109 (1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी। अभियुक्त का अपराधित इतिहास- अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। बरामदगी का विवरण- एक अदद तमंचा 315 बोर (घटना में प्रयुक्त एवं आला कत्ल), दो अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व दो खोखा कारतूस 315 बोर। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- थाना पिपरी पुलिस टीम।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS