रिपोर्ट- मो० वसीम
अमरोहा : पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश भदौरिया के मार्गदर्शन में एवं क्षेत्राधिकारी हसनपुर दीप कुमार पंत के निकट पर्यवेक्षण में थाना सैदनगली व एसओजी सर्विलांस टीम द्वारा मादक पदार्थ के साथ तस्करी करने वाले दो पुलिसकर्मी सहित कुल 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 1340 ग्राम सफेद नशीला पाऊडर-स्मैक (अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपये), 05 मोबाइल फोन, 3490/- रुपये नकद एवं वैगनार कार बरामद। थाना सैदनगली पुलिस एवं एसओजी/सर्विलांस टीम द्वारा उझारी ढबारसी रोड पर गंगा एक्सप्रेसवे पुल के नीचे से चैकिंग के दौरान वैगानार रजि0न0 DL 4C AS 0701 सवार कुल 06 अभियुक्तों 1.गौरव कुमार पुत्र मदन सिंह (उम्र करीब 19 वर्ष) निवासीगण ग्राम सांथलपुर अधेक थाना आदमपुर, अमरोहा 2. नाजिम पुत्र आस मौहम्मद (उम्र करीब 25 वर्ष) निवासी ग्राम गारापुर थाना आदमपुर, अमरोहा 3.आदिल पुत्र युसूफ (उम्र करीब 21 वर्ष) निवासी ग्राम फूलपुर थाना रहरा, अमरोहा, 4. नाबालिग (उम्र करीब 17 वर्ष) 5. आरक्षी योगेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश गौतम (उम्र करीब 25 वर्ष) निवासी कस्बा जहांगीरपुर थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर वर्तमान तैनाती चौकी ढबारसी थाना आमदपुर व 6. आरक्षी आशु सैनी पुत्र जयपाल सिंह (उम्र करीब 30 वर्ष) निवासी बहरामगढ थाना भोराकलां जनपद मुजफ्फरनगर वर्तमान तैनाती चौकी ढबारसी थाना आदमपुर को मय 1340 ग्राम सफेद नशीला पाऊडर-स्मैक (अनुमानित कीमत करीब 40 लाख), 05 मोबाइल फोन, 3490/- रुपये नकद एवं वैगनार कार सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सैदनगली पर मु0अ0सं0-225/25 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्तगण से पूछताछ पर जानकारी हुई कि अभियुक्त नाजिम, 01 नाबालिग, गौरव, आदिल आपस में दोस्त थे। अभियुक्त गौरव के दोस्त नितिन पुत्र चन्द्रपाल निवासी ढबारसी थाना आदमपुर जनपद अमरोहा ने गौरव को बताया कि उसके मित्र मयंक यादव पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम सांथलपुर थाना आदमपुर जनपद अमरोहा के पास स्मैक है, जिसे बेचकर अच्छा पैसा कमाया जा सकता है गौरव द्वारा यह बात नाजिम व अन्य साथियों को बात बतायी गयी। नाजिम द्वारा अपनी पहचान के पुलिस चौकी ढबारसी पर तैनात आरक्षी योगेश कुमार व आशु सैनी के साथ मिलकर इनकी मदद से इस स्मैक को छीनने की योजना बनायी गयी। दिनांक 19.07.2025 को मयंक यादव से स्मैक लेने गौरव , नाजिम व अन्य साथी पहुंचे। जैसे सौदा हो रहा था, दोनों आरक्षी योगेश व आशू सैनी वर्दी में पहुँच गए।पुलिस की दबिश समझ अफरा तफरी में मयंक यादव और उसके साथ आए 3-4 लोग वहां से भाग गए । तब से यह मादक पदार्थ इनके पास था और इसको बेचने के प्रयास में थे । आज गिरफ्तार अभियुक्तगण इस स्मैक को लेकर योगेश की वैगनार कार मे बेचने के लिए दिल्ली एन.सी.आर क्षेत्र मे जा रहे थे । माल को बेचने के बाद जो भी रुपये मिलते उसे आपस मे बांट लेते।
No comments:
Post a Comment