रिपोर्ट- विकास भारती
रहरा : रहरा क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहाँ एक आवारा सांड के हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। सांड ने महिला के पेट में सींग मार दिया, जिससे उनकी आँतें बाहर आ गईं। महिला को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करने की मांग की है। रहरा थाना क्षेत्र के गाँव पौरारा की मढ़ैय्या की है। सुबह करीब 10 बजे गाँव की शकुंतला देवी (55) अपने घर के पास स्थित पशुशाला में पशुओं को चारा डालने गईं थीं। पशुशाला के पास करीब 18-20 आवारा पशु आपस में लड़ रहे थे। जैसे ही शकुंतला देवी वहाँ पहुँचीं, एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया। गंभीर चोट और हायर सेंटर रेफर कर दिया सांड ने अपने सींग से महिला के पेट पर ज़ोरदार वार किया, जिससे उनकी आँतें बाहर आ गईं। महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुँचे और उन्हें सांड के चंगुल से छुड़ाया। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर आ गए और तुरंत उन्हें रहरा के एक निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत हायर सेंटर रेफर कर दिया। ग्रामीणों में रोष और प्रशासन से मांग इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है। गाँव वालों का कहना है कि आवारा पशुओं की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। ये पशु खुले में घूमते हैं और आए दिन किसानों की फसलों को बर्बाद करते हैं। इतना ही नहीं, ये लोगों पर भी हमला करते हैं, जिससे जान-माल का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस समस्या का जल्द समाधान करने और आवारा पशुओं को पकड़वाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों।
No comments:
Post a Comment