Friday, August 1, 2025

थाना पिपरी पुलिस ने चोरी के दो वांछित अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड में किया गिरफ्तार...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

कौशाम्बी : जनपद के थाना कोखराज अन्तर्गत ग्राम ननमई के प्राचीन काली माता मन्दिर से घंटा चोरी होने तथा दिनांक 25.07.2025 को थाना पिपरी अन्तर्गत सैदपुर दुर्गापुर के प्राचीन भैरव बाबा मन्दिर से कई घंटे चोरी हो जाने की घटना के सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों पर अभियोग पंजीकृत किए गए थे। सूचना पर उच्चाधिकारीगण द्वारा फील्ड यूनिट के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थलों का निरीक्षण किया गया था। इसी क्रम में श्री राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा चोरी की घटनाओं को देखते हुए घटनाओं के सफल अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर निर्देशित किया गया था। कार्यवाही एवं पछताछ का विवरण- आज दिनांक 01/08/25 को समय करीब 2:30 रात्रि में चौकी प्रभारी लोधौर थाना पिपरी को रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि दुर्गापुर गाँव के बाहर भैरव बाबा मंदिर पर दो संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल से दिखाई दिए हैं जो कुछ दिन पहले भैरो बाबा मंदिर से कई घंटे को काटकर चुरा ले गये थे, अगर जल्दी करेंगे तो पकड़ लेंगे। इस सूचना पर चौकी इंचार्ज लोधौर तत्काल मुखबिर खास की बताई हुई जगह पर पहुंचे। दूर से आती गाड़ी की रोशनी को देखकर दोनों संदिग्ध व्यक्ति तुरन्त अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर तेजी से भागने लगे। पुलिस द्वारा चेतावनी देकर टॉर्च की रोशनी से रोकने का प्रयास भी किया गया, परंतु पीछे बैठा हुआ मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से पुलिस के ऊपर फायर कर दिया और वहां से भागने लगे। चौकी प्रभारी लोधौर द्वारा तत्काल थानाध्यक्ष पिपरी को जरिए दूरभाष अवगत कराया गया कि दो बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर बूंदा बरेठी नहर मार्ग की तरफ भाग रहे हैं। मैं उनका पीछा कर रहा हूं आप सामने से उनको घेर कर पकड़ने प्रयास करें। इस सूचना पर तत्काल पुलिस टीम बूंदा बरेठी नहर वाली रोड पर तेजी से पहुंची की तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल की रोशनी दिखाई दी, पुलिस टीम द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया गया परंतु वह अपनी मोटरसाइकिल को वापस मोड़कर भागने की फिराक में नियन्त्रण खोकर लड़खड़ा कर दोनों मोटर साइकिल सवार जमीन पर गिर गए एवं उठकर तेजी से कच्चे रास्ते से होते हुए बैर की बाग एवं झुरमुटों में पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने लगे। तत्पश्चात् पुलिस टीम द्वारा भागते हुए बदमाशों को ऊंची आवाज में ललकारते हुए आत्मसमर्पण हेतु कड़ी चेतावनी दी गई। उनके द्वारा दुस्साहस का परिचय देते हुए पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से पुनः फायर झोंक दिए गए। जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई, जिसमें एक बदमाश को गोली लग गई एवं दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल बदमाश से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अरविंद कुमार बिन्द पुत्र प्रवेश निवासी जिगना गौसीपुर थाना जिगना जनपद मिर्जापुर बताया गया। दूसरे भागे हुए बदमाश को पकड़ने हेतु तत्काल मौके पर मौजूद पर्याप्त पुलिस बल के द्वारा कॉम्बिंग की गई एवं दूसरे बदमाश को भी पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अयोध्या प्रसाद पुत्र स्वर्गीय जोखन प्रसाद निवासी बघेड़ा कला थाना जिगना जनपद मिर्जापुर बताया। साथ ही उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बाताया गया कि हाल ही में दुर्गापुर स्थित भैरव बाबा के मंदिर से घंटे चोरी किए थे तथा कुछ दिन पूर्व थाना कोखराज अन्तर्गत ननमई के प्राचीन काली माता मन्दिर से घंटों की चोरी की घटना को उन्ही के द्वारा अंजाम दिया गया था। घायल अभियुक्त को तत्काल उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मंझनपुर में भर्ती कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
अरविंद कुमार बिन्द पुत्र प्रवेश निवासी जिगना गौसीपुर थाना जिगना जनपद मिर्जापुर। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- अयोध्या प्रसाद पुत्र स्वर्गीय जोखन प्रसाद निवासी बघेड़ा कला थाना जिगना जनपद मिर्जापुर। अनावरित अभियोग- 1. मु0अ0स0 170/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी। 2. मु0अ0सं0 313/25 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी। पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 178/25 धारा 109 (1)/318(4)/336(3) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी। घायल अभियुक्त अरविंद का अपराधित इतिहास- अभियुक्त के विरुद्ध जनपद प्रयागराज व जनपद मिर्जापुर में चोरी व धोखाधड़ी के 03 मुकदमें पंजीकृत हैं। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। अभियुक्त अयोध्या प्रसाद का अपराधित इतिहास- अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। बरामदगी का विवरण- 02 अदद 315 बोर अवैध देसी तमंचा, 04 अदद 315 बोर जिंदा कारतूस, 03 अदद 315 बोर खोखा कारतूस, 12 अदद मंदिर से चोरी हुए घंटे, 02 अदद चोरी की घटना में प्रयुक्त कटर, पिलास, पेचकश, लोहे की आरी एवं ब्लेड, एक अदद लोहे का हथौड़ा, 2,150/- रुपये जामा तलाशी, 04 अदद फर्जी आधार कार्ड, घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल (पैशन प्रो ब्लैक कलर बिना नंबर प्लेट के)।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- थाना पिपरी पुलिस टीम।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS