रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : थाना कोखराज क्षेत्र अन्तर्गत नेशनल हाइवे स्थित कसिया सर्विस लेन के पास एक अज्ञात शव बरामद होने की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 208/25 धारा 309(4)/103(1)/317(2)/238/61(2) बीएनएस बनाम अज्ञात बावत ट्रेलर ड्राईवर की हत्या करके ट्रेलर सहित उस पर लदा सामान लूट लिए जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत किया गया था। प्रकरण में अवगत कराना है कि उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित हत्या व लूट की घटना में शामिल 01 अभियुक्त की पुलिस मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ की गयी कार्यवाही के दौरान मृत्यु हो गयी थी एवं पूर्व में 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। उपरोक्त घटना में शामिल फरार चल रहे अभियुक्त करन बिन्द की गिरफ्तारी हेतु श्री राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा टीमों का गठन कर 25,000/- रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। कार्यवाही का विवरणः- थाना कोखराज एवं थाना करारी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुये घेराबन्दी करके 25,000 /- रूपये का इनामिया वांछित अभियुक्त हरिकरन बिन्द उर्फ करन बिन्द पुत्र अच्छेलाल बिन्द निवासी बीबीपुर जनदहा थाना खेता सराय जनपद जौनपुर को सिहोरी गंगा ब्रिज के आगे बंधा के पास गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
हरिकरन बिन्द उर्फ करन बिन्द पुत्र अच्छेलाल बिन्द निवासी बीबीपुर जमदहा थाना खेता सराय जनपद जौनपुर। सम्बन्धित अभियोग- मु0अ0सं0 208/25 धारा 309 (4)/103 (1)/317(2)/238/61 (2)/3 (5) बीएनएस थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी। गिरफ्तार करने वाली पलिस टीम- थाना कोखराज एवं थाना करारी जनपद कौशाम्बी पुलिस टीम।
No comments:
Post a Comment