Friday, August 22, 2025

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने हाई-टेक फॉरेंसिक वैन को दिखाई हरी झंडी...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : जनपद स्तर पर अपराधों की विवेचना वैज्ञानिक ढंग से किए जाने एवं अपराधियों के विरुद्ध ठोस साक्ष्य एकत्र करने हेतु उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों को हाईटेक फोरेंसिक वैन उपलब्ध कराई गई है। इसी क्रम में जनपद कौशाम्बी को उपलब्ध कराई गई आधुनिक हाई-टेक फॉरेंसिक वैन को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार द्वारा पुलिस लाइन में हरी झंडी दिखाई गई। यह हाई-टेक फॉरेंसिक वैन नवीनतम तकनीकी उपकरणों से लैस है। घटनास्थल पर पहुँचकर यह वैन साक्ष्यों के संकलन, उनका वैज्ञानिक विश्लेषण एवं परीक्षण करने में सक्षम है। इसके माध्यम से अपराधों के अनावरण की गति और गुणवत्ता दोनों में सुधार होगा। इस वैन में उपलब्ध प्रमुख तकनीकी सुविधाएँ- फिंगरप्रिंट एवं फुटप्रिंट पहचान प्रणाली। रक्त, लार, बाल, फाइबर आदि के नमूने सुरक्षित रखने हेतु किट डीएनए सैंपलिंग एवं डिजिटल डाटा संकलन उपकरण। उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे एवं वीडियोग्राफी सिस्टम। मोबाइल साइबर क्राइम जांच सुविधा। ऑन-स्पॉट वैज्ञानिक परीक्षण के लिए आधुनिक लैब सामग्री। इस फॉरेंसिक वैन के माध्यम से पुलिस को घटनास्थलों पर पहुँचकर तत्काल जांच प्रारंभ करने और आवश्यक साक्ष्य सुरक्षित करने में सहायता मिलेगी, जिससे विवेचना प्रक्रिया पारदर्शी एवं अधिक प्रभावी बनेगी। इस हाई-टेक फॉरेंसिक वैन के आने से जनपद पुलिस को अपराधों की विवेचना में नई गति और दिशा मिलेगी। इससे न केवल गंभीर अपराधों के अनावरण में तेजी आएगी बल्कि अपराधियों को सजा दिलाने हेतु ठोस वैज्ञानिक साक्ष्य भी न्यायालय में प्रस्तुत किए जा सकेंगे। इसका लाभ आमजन को सीधे तौर पर मिलेगा और जनता का पुलिस पर विश्वास और भी मजबूत होगा। जनपद कौशाम्बी पुलिस की नई फोरेंसिक वैन जनता की सुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS