Sunday, August 24, 2025

साइबर क्राइम ऑफिसर जयप्रकाश सिंह को एफटीआर से किया गया सम्मानित...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : पुलिस कमिश्नरेट के अंतर्गत एफटीआर अवेयरनेस सीजन 2 कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछली बार की तरह इस बार भी प्रयागराज साइबर क्राइम ऑफिसर (पुलिस) जयप्रकाश सिंह ने साइबर अपराध के बारे में कार्यक्रम में मौजूद लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम को सफल बनाने एवं कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए और साइबर अपराध के बारे में इतनी विस्तृत जानकारी और जागरूक करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार के मोस्ट सीनियर आईएएस ऑफिसर आर एस वर्मा एवं सिविल डिफेंस डिविजनल ऑफीसर रौनक गुप्ता एवं विश्व विख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर यूनुस द्वारा साइबर क्राइम ऑफिसर जयप्रकाश सिंह को एफटीआर सम्मान से किया सम्मानित।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS