कौशाम्बी : जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीकक राजेश कुमार सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी चायल अभिषेक सिंह के साथ थाना पिपरी अन्तर्गत कस्बा चायल में आयोजित कजरी मेले में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। भ्रमण के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। साथ ही दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी गई, जिससे आमजन को आवागमन में कोई असुविधा न हो तथा यातायात सुचारु रूप से चलता रहे।
No comments:
Post a Comment