रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जनपद में लगातार भारी बारिश के वजह से चरवा अंतगर्त ग्राम सभा बाबातारा में गरीब महिला विमला देवी % मैकू लाल का भरभरा कर कच्चा मकान गिरा। मकान के अंदर एक वृद्ध जिनकी उम्र लगभग 80-85 वर्ष थी, जो बाल-बाल बचे। कोई हादसा नही हुआ। महिला ने बताया कि सरकार द्वारा जो आपदा राहत आर्थिक सहयोग दे रही है वो हमें मिल जाए तो मकान का निर्माण फिर से करवा सकें।
No comments:
Post a Comment