रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : आज 18.08.2025 को यूपी-112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की थाना मंझनपुर अन्तर्गत ग्राम खोजवापुर स्थित एक कुंए में शिवम पुत्र राम भवन निवासी ग्राम टिटिहरिया पुर थाना कोखराज जनपद कौशाम्बी अचानक गिर गया है। घटना की सूचना मिलने पर तत्काल फायर सर्विस यूनिट मंझनपुर को सूचित किया गया। सूचना पर फायर सर्विस यूनिट मंझनपुर अपनी पूरी टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरु किया गया। कुएं की गहराई एवं स्थिति को देखते हुए यह कार्य चुनौतीपूर्ण था, लेकिन फायर सर्विस टीम द्वारा ग्रामीणों की मदद से युवक को सकुशल कुएं से बाहर निकाला गया। घायल युवक को तत्काल एम्बुलेंस द्वारा उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजवाया गया। फायर सर्विस यूनिट मंझनपुर की त्वरित कार्यवाही के कारण युवक की जान बचाई जा सकी है।
No comments:
Post a Comment