Wednesday, August 6, 2025

जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र लाभार्थिंयों को लाभान्वित कराये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन एवं निर्माणकार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी। उन्होंने कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए पीएम सूर्यघर योजना में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश सम्बंधित विभाग को दिए है। उन्होंने पी0एम सूर्यघर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने तथा रैकिंग में सुधार लाये जाने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना को प्राथमिकता पर रखते हुए इस योजना में किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम नहीं छूटना चाहिए। उन्होंने कहा निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष टारगेट को प्राप्त करें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को आवासों की जिओ टैगिंग कराने के लिए कहा है। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को सचिव व एडीओ पंचायत के द्वारा क्षेत्र में जाकर मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत प्रथम किश्त प्राप्त कर चुके लाभार्थिंयों के आवास निर्माण का समय से प्रारम्भ कराये जाने तथा खण्ड विकास अधिकारियों को इसका स्थलीय निरीक्षण करने के लिए भी कहा है। जिलाधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को फैमिली आईडी कार्ड बनाये जाने से सम्बंधित कार्य को पूर्ण शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने 15वें वित्त आयोग के अन्तर्गत विकास कार्यों के लिए स्वीकृत धनराशि का प्रयोग निर्धारित जगह पर हो तथा कराये जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी विभाग से सम्बंधित सड़को के अनुरक्षण की समीक्षा के दौरान कहा कि नई स्वीकृतियांें के टेण्डर सम्बंधी कार्य को समय से पूरा कराकर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाये। उन्होंने आपरेशन कायाकल्प के तहत कराये जा रहे कार्यों की रैकिंग में सुधार लाये जाने के निर्देश दिए है। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने चल रहे कार्यों को मैनपॉवर बढ़ाकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यदि कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य में लापरवाही बरते जाने की शिकायत पायी गयी तो सम्बंधित कार्यदायी संस्था के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने योजनाओं में निम्न श्रेणी का प्रदर्शन होने के कारणों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और सभी को चेतावनी देते हुए श्रेणी में सुधार लाते हुए अगले माह उन्हें ए प्लस अथवा ए श्रेणी में लाये, अन्यथा सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने फीडिंग के कार्य में ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य डॉ0 आशु पाण्डेय सहित अन्य सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS