Saturday, August 30, 2025

पुलिस वार्षिक खो-खो में कानपुर जोन एवं लखनऊ जोन की टीमों ने मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : कमिश्नरेट प्रयागराज में द्वितीय उ0प्र0 पुलिस वार्षिक कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, फेंसिंग, खो-खो एवं जिम्नास्टिक) प्रतियोगिता-2025 दिनांक: 29.08.2025 से 02.09.2025 तक रिजर्व पुलिस लाइन्स, प्रयागराज के खेल ग्राउण्ड में आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता में आज दिनांक 30.08.2025 पुरूष वर्ग के खो-खो के लीग मैच खेले गये, जिसमें पीएसी पूर्वी जोन, प्रयागराज जोन, आगरा जोन, पीएसी पश्चिमी जोन, पीएसी मध्य जोन, गोरखपुर जोन, कानपुर जोन एवं लखनऊ जोन की टीमों ने मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कबड्डी महिला वर्ग का सेमीफाइनल मैच प्रयागराज जोन व बरेली जोन तथा मेरठ जोन व मेरठ जोन के मध्य खेला गया, जिसमें प्रयागराज तथा मेरठ जोन ने अपने प्रतिद्वन्दी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। उक्त के अतिरिक्त, जिम्नास्टिक की इवेण्टवार प्रतियोगिता बी०एच०एस०, प्रयागराज में खेली जा रही है।दिनांक 31.08.2025 को प्रातः 07:00 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मैच खेले जायेगे तथा फेंसिंग महिला/पुरूष के सभी मैच कल प्रातः 08:00 बजे से पुलिस लाइन्स, प्रयागराज के खेल ग्राउण्ड में खेले जायेंगे। खो-खो पुरूष वर्ग के शेष मैच सायं 05:00 बजे से तथा महिला वर्ग का फाइनल मैच सायं 06:00 बजे से पुलिस लाइन्स, प्रयागराज के खेल ग्राउण्ड में खेले जायेंगे। प्रतियोगिता के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह, प्रवीन कुमार सिह समस्त जोन से आये हुये टीम मैनेजर/प्रशिक्षक एवं निर्णायक मण्डल, पत्रकार बन्धु व जोनल स्पोर्ट्स प्रभारी, जनपदीय पीटीआई व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS