रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद के ब्लॉक भगवतपुर अंतगर्त मातपुर में पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रधानमंत्री जी की मन की बात एपिसोड 125 कार्यकर्ताओं के साथ सुनी। उसके बाद पूर्व मंत्री ने मनौरी गांव पहुंचे, भगवतपुर बीडीओ साईद अहमद ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात पूर्व मंत्री ने इंटरलॉकिंग सड़़क का फीता काटकर लोकार्पण किया। पूर्व मंत्री ने जनसभा आयोजित कर ग्रामीणों की सुनी जनसमास्याएं। ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री को अवगत कराया कि हमारे गांव में सड़क, नाली, लाईट, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, इत्यादि समास्याएं है, पूर्व मंत्री विधायक ने भगवतपुर बीडीओ साईद अहमद को अवगत कराकर समस्या का निस्तारण करने के लिए दिए निर्देश। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अनिल मौर्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीनानाथ कुशवाहा, राम जी शुक्ला, प्रीति पटेल, राजू सिंह, जितेंद्र सिंह प्रधान, श्रवण पासी, प्रीति पटेल, भगवतपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बीरेन्द्र पासी, बमरौली पार्षद प्रतिनिधि भगवान दास आदि मंडल पदाधिकारीगण व बड़े संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment