Thursday, August 28, 2025

मऊआइमा में अमन सोनी की हत्या के परिवारों से मिले स्वर्णकार समाज...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : विगत दिनों मऊ आइमा में स्वर्णकार समाज के अमन सोनी की गला काटकर हुई नृशंसतापूर्वक हुई हत्या के सम्बंध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में स्वर्णकार समाज से शिवशंकर वर्मा, देवेन्द्र प्रताप सिंह स्वर्णकार व अच्छेलाल सोनी पूर्व राज्यमंत्री, मानसिंह यादव एमएलसी, अनिल यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी प्रयागराज व विधायक गण समेत स्वर्णकार समाज सोरांव के कुलदीप सोनी  पूरी टीम,प्रयागराज सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय सोनी, विनय सोनी, गुलाब सोनी अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे। क्षत्रिय स्वर्णकार युवक समिति धर्मशाला के अध्यक्ष रोहित सोनी, गौरव सोनी  व पूरी टीम, प्रतापगढ़ से अश्विनी सोनी अपने तमाम साथियों के साथ उपस्थित रहे। इस अवसर पर मानसिंह यादव MLC ने नकद आर्थिक सहायता देकर व अमन सोनी की बहिन की शिक्षा का सम्पूर्ण खर्च उठाने का दायित्व वहन करने की घोषणा की तथा माननीय अखिलेश यादव जी से भी आर्थिक सहायता दिलवाने की घोषणा की। प्रयागराज सराफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने भी आर्थिक सहयोग करने की घोषणा की।धर्मशाला के अध्यक्ष रोहित सोनी जी ने पीड़ित परिवार के लिए दुकान निर्माण हेतु धन देने की घोषणा की। प्रतिनिधि मंडल ने बाद में जिलाधिकारी प्रयागराज से मिलकर पीड़ित परिवार को आवास व दुकान हेतु भूमि देने की मांग की जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने स्वंय  पीड़ित परिवार से मिलकर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS