Thursday, August 21, 2025

बड़ौत नगर में बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी...

रिपोर्ट- नदीम बागपत


बडौत : बडौत नगर के जनता वैदिक इंटर कॉलेज के सभी शिक्षक प्रधानाचार्य डाक्टर यशपाल शास्त्री के नेतृत्व विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में पहुंचे जहां सभी शिक्षकों ने बताया कि जनता वैदिक इंटर कॉलेज का विद्युत विभाग ने आरसी जारी करते हुए कनेक्शन काट दिया है कनेक्शन काटने के बाद छात्र-छात्राओं में भी आक्रोश पनप गया है प्रधानाचार्य यशपाल शास्त्री ने बताया कि विद्यालय की कृषि भूमि क्षेत्र की ट्यूबवेल का कनेक्शन भी काट दिया है कनेक्शन काटने से विद्यालय परिवार में भी आक्रोश है शिक्षकों ने एसडीएम बड़ौत भावना सिंह को ज्ञापन देते हुए विद्युत कनेक्शन जोड़े जाने की मांग की है शिक्षकों का कहना है कि विद्यालय में लाइट नहीं आने के कारण बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है गर्मी के कारण छात्र छात्राओं ने भी स्कूल में आना बंद कर दिया उन्होंने विद्यालय का बिजली कनेक्शन तुरंत जोड़े जाने की मांग की शिक्षकों ने बताया कि यह दोनों कनेक्शन अलग-अलग है।इस मौके पर दीपक कुमार निशा डॉक्टर अनुज तोमर आकाश वर्मा भूपेंद्र पवार सतबीर सिंह के अलावा काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS