रिपोर्ट- नदीम बागपत
बडौत : बडौत तहसील क्षेत्र के कोताना रोड जागौश मार्ग की सड़कों पर बरसात का पानी भर जाने से सड़के जल मग्न हो गई सड़कों पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए गड्ढे होने से वाहन लेकर जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है रोजाना कई लोग गहरे गड्ढे होने के कारण पानी में गिरकर चोटिल हुए हैं लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वाहनों को लेकर कीचड़ से गुजरना पड़ रहा है आसपास के खेत वालों ने सड़क किनारे खेतों के मिट्टी उठाकर अपने खेतों में जाने का पानी भी रोक दिया जिससे पूरी सड़क टूट गई इस मार्ग से कोताना जागौश शबगा के लोगों का आवागमन अधिक रहता है सड़क पर मिट्टी गिर जाने से किचड़ पैदा हो गया है जिससे वहां फिसल कर इस मिट्टी में गिर जाते हैं उन लोगों के सारे कपड़े खराब हो जाते हैं गांव के शिवा कोताना दीपक कुमार सोनू डॉक्टर इंद्रपाल सेन। रवि जाटव। मिंटू जाटव। कृष्ण कुमार। पूर्व प्रधान पति बालेश्वर प्रजापत। मुकेश कुमार शर्मा। पोली त्यागी प्रधान। फनना आदि आदि लोगों ने एसडीएम से शिकायत करके इस समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment