रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : आगामी पर्व शारदीय नवरात्रि को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं सुविधाजनक वातावरण में सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत अजय कुमार मिश्र, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज द्वारा राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के साथ थाना कड़ाधाम क्षेत्रान्तर्गत स्थित मां शीतला धाम मंदिर परिसर का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा मंदिर परिसर व मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन करते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधाजनक वातावरण में दर्शन हेतु सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन पर गहनता से विचार विमर्श करते हुए ड्यूटी पर नियुक्त किए जाने वाले पुलिस बल की श्रद्धालुओं के प्रति संवेदनशीलता एवं जिम्मेदारियों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसी दौरान मन्दिर के पुजारी, पण्डा एवं मन्दिर प्रबंधन के सदस्य गण से वार्तालाप कर सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया। इसी क्रम में गंगा नदी पर स्थित कुबरी घाट का भी निरीक्षण कर वहाँ पर श्रद्धालुओं द्वारा स्नान आदि के समय सुरक्षा व यातायात संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यकतानुसार अतिरिक्त पुलिस बल तैनाती, प्रकाश व्यवस्था, बैरिकेडिंग व जल पुलिस एवं गोताखोर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा निर्देशित किया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए स्थानीय पुलिस द्वारा अन्य प्रशासनिक विभाग से समन्वय स्थापित कर समुचित तैयारियाँ समय से पूर्ण करा ली जाएं। साथ ही आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया हेतु कंट्रोल रूम, चिकित्सा व्यवस्था व रेस्क्यू टीमों को भी सक्रिय रखने का निर्देश दिया गया एवं छोटी-मोटी घटनाओं पर त्वरित कार्यवाही करने पर भी बल दिया गया।
निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी, उप जिलाधिकारी सिराथू, क्षेत्राधिकारी सिराथू व क्षेत्राधिकारी चायल एवं थानाध्यक्ष कड़ाधाम भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment