Tuesday, September 2, 2025

दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर हुई मारपीट...

रिपोर्ट- नदीम 

बडौत : बडौत तहसील क्षेत्र के सूप गांव में मंगलवार सुबह कूड़ा डालने को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों आमने-सामने आ गए और जमकर मारपीट हुई। संघर्ष में चार महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने बड़ौत  सीएचसी पहुंचाया, जहां से  दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। विवाद दो जातियों से जुड़ा होने के चलते गांव में तनाव का माहौल है और गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।जानकारी के मुताबिक, हरिजन समाज के महावीर की बेटी रूबी कूड़ा डालने गई थी। इसी दौरान कुछ कूड़ा देवी सिंह कश्यप के दरवाजे के सामने गिर गया। इस बात पर देवी सिंह के परिवार ने आपत्ति जताई।ओर कहासुनी हुई तो रूबी घर लौट गई और परिजनों को घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि इसके बाद हरिजन समाज के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर वहां पहुंच गए। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों के साथ धारदार हथियार से एक दूसरे के ऊपर हमला कर दिया। महिलाओं ने भी हाथों में डंडे उठाकर मोर्चा संभाला। घटना में दर्जनों लोग घायल हो गए, जिनमें चार महिलाएं भी शामिल हैं। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर जुटे लेकिन कोई बीच-बचाव की हिम्मत नहीं जुटा पाया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और सीओ बड़ौत मौके पर पहुंचे और भीड़ को नियंत्रित करने लगे। सभी घायलों को एंबुलेंस और पुलिस वाहन से बड़ौत सीएचसी भेजा गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दो लोगों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया।पुलिस का कहना है कि अभी मामले की किसी भी ओर से तहरीर नहीं आई है।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS