Tuesday, September 2, 2025

बडौत नगर के सरस्वती शिशु मंदिर हाई स्कूल में शपथ ग्रहण करते छात्र छात्राएं

रिपोर्ट- नदीम

बडौत : बडौत नगर में जैन सरस्वती स्कूल में शपथ ग्रहण करते छात्र छात्राएं शहीद राजेंद्र जैन सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान की विद्यार्थियों को दिलाई शपथ:- शहीद राजेंद्र जैन सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल बड़ौत विद्यालय में मंगलवार को हमारा विद्यालय , हमारा स्वाभिमान की विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। साथ ही उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया। और हमारा विद्यालय,  हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को पांच संकल्प दिलाए। प्रधानाचार्य आशीष कुमार सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों को हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित हरित व प्रेरणाप्रस्द, विद्यालय का संरक्षण करने में सहयोग देने, विद्यालय में भेदभाव बंद कर वातावरण अच्छा रखने मे, शिक्षा का ज्ञान लेकर आत्मविकास व समाज सेवा करने, विद्यालय को तीर्थ मनाते हुए अच्छे संस्कार,  सेवा और समर्पण के साथ आने की शपथ दिलाई।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS