Tuesday, September 23, 2025

मनौरी मेला मुकुट पूजन के साथ रामलीला का हुआ शुभारम्भ...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : जनपद के तहसील चायल के अंतगर्त मनौरी के 12 दिवसीय रामलीला मंचन का शुभारंभ हुआ। शंभूलाल केशरवानी ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मंच का संचालन जगदीश चंद्र केशरवानी ने किया। उन्होंने कहा कि दूरदराज से हजारों के संख्या में मेला देखने आते है, और सबसे ज्यादा भीड़़ पहले दिन रहता जो उस दिन 18 चौकी निकाली जाएगी, इस मौके पर मेला अध्यक्ष कुबेर केशरवानी, दीपू केशरवानी, रतन केशरवानी, सुधीर केशरवानी, रमाकांत सिंह पटेल, राकेश गुप्ता, मनोज सोनी, ईश्वर दीन साहू, अरविन्द सोनकर, राधेश्याम केशरवानी, वीरेन्द्र केशरवानी, आदि मेला कमेटी के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS