रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जनपद के ब्लॉक चायल अंतगर्त महमूद मनौरी मदर टेरेसा कांवेन्ट स्कूल में मनाया गया शिक्षक दिवस। विद्यार्थी के जीवन में शिक्षक का स्थान सबसे ऊपर माना जाता है। एक अच्छा शिक्षक हमेशा अपने छात्रों को पढ़ाई के साथ ही ईमानदारी, परिश्रम, अनुशासन और सहनशीलता जैसी महत्वपूर्ण बातें सिखाते हैं। ज्ञान के साथ-साथ वे हमें अच्छे इंसान बनने की शिक्षा भी देते हैं। भारत में शिक्षक दिवस डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती, 5 सितंबर, को मनाई जाती है, ताकि शिक्षकों के योगदान और समाज में उनके महत्व को सम्मानित किया जा सके। प्रबंधक मनोज कुमार सोनी ने कहा कि यह दिन उनके विचारों को बढ़ावा देता है, क्योंकि उन्होंने राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर जोर दिया। मौके पर संतोष वर्मा, वंदना शर्मा, सुषमा, खुशबू, नीलू सोनकर, लाजो, नम्रता, स्नेहा, शिवानी, सरला, संजना, रुखसार आदि स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment