Tuesday, September 30, 2025

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक की...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को गांधी सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मण्डलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, एमएसएमई नीति,  मोनारकों इण्डस्ट्रियल स्टेट तेलियरंगज सहित अन्य विषयों से सम्बंधित प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्योग बंधुओं की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि उद्योग धंधो को बढ़ावा देना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। मण्डलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी विभाग का कोई भी आवेदन पत्र निर्धारित समयसीमा के पश्चात लम्बित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने  सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आगामी बैठक में कोई भी आवेदन किसी भी विभाग का निर्धारित समय सीमा के उपरांत लम्बित पाया गया, तो सम्बंधित विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। समीक्षा में जनपद फतेहपुर के मनोरंजन कर विभाग का एक आवेदन पत्र समय सीमा के बाद लम्बित पाये जाने पर मनोरंजन कर अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं प्रकरण का तत्काल निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया है। इसी तरह से प्रयागराज विकास प्राधिकरण, यूपीसिडा एवं फूड सेफ्टी के लम्बित आवेदन पत्रों का तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए जनपद फतेहपुर की प्रगति कम पाये जाने पर प्रगति को बढ़ाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों का गुण-दोष के आधार पर निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने उद्यमियों से नैनी एरिया में जितने भी उद्योग लगे है, उनकी लिस्ट तैयार कराकर उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने मोनारको इण्डस्ट्रियल स्टेट तेलियरंगज से सम्बंधित प्रकरण में नगर आयुक्त को मोनारको के डायरेक्टर से वार्ता करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने कौशाम्बी जनपद के निवेशक रणजीत सिंह के प्रकरण के सम्बंध में केनरा बैंक को रणजीत सिंह के साथ वार्ता करते हुए समस्या का निस्तारण कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर सहायक आयुक्त उद्योग सारिका सिंह, उद्योग समिति के सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल, नटवर लाल, संतोष कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगणों के अलावा उद्यमीगण उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS