Saturday, September 20, 2025

कस्‍तूरबा विद्यालय की नाबालिग दो छात्रा अपने वार्डन के डर से एक मंजिल बिल्डिंग से कूदकर हॉस्टल से भागी...

रिपोर्ट- विकास भारती

अमरोहा : जानकारी के मुताबिक, 19 सितंबर की रात  को  विद्यालय की दो  नाबालिग छात्रा की वार्डन से कहासुनी हो गई थी। गुस्से में  दोनों छात्रा हॉस्टल से दो मंजिल से कूद कर भाग निकली। क्षेत्र के हसनपुर मार्ग पर पहुंचने पर कस्बा रहने वाले  युवक ने रात्रि 11 .30 बजे दो छात्राओं के घूमने को संदिग्ध  मानते हुए थाना रहरा पुलिस को सूचित किया।थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों के परिजनों को जानकारी दी। विद्यालय की छात्राओं ने वार्डन पर आरोप लगाया  कि उनके द्वारा कस्तूरबा विद्यालय की साफ सफाई कराई जाती है। सफाई से मना करने पर छात्राओं की वार्डन के द्वारा उन्हें  पीटा गया। जिसकी वजह से वह विद्यालय की दीवार कूद कर अपने घर जा रही थी इस मामले की जानकारी जब आला अधिकारीयो को लगी तो हड़कंप मच गया। आनन फानन खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और बच्चियों एवं अभिभावकों से पूछताछ की इसके कुछ देर बाद ही क्षेत्राधिकार हसनपुर दीप कुमार पंत एवं थाना अध्यक्ष रहरा अतवीर सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और बच्चियों से एवं उनके अभिभावको से पूछताछ की।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS