Saturday, September 20, 2025

उत्तम उद्योग व्यापार मण्डल ने अधिशासी अधिकारी को सौंपा ज्ञापन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

फतेहपुर : उत्तम उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश फतेहपुर द्वारा अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका फतेहपुर को रेहड़ी पटरी वालों की समस्या एवं नवरात्रि मे साफ सफाई हेतु ज्ञापन ज्ञापित किया गया |जिसमे प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी एवं जिलाध्यक्ष मनोज साहू द्वारा निम्नलिखित मांगे की गई-  1.शहरी क्षेत्र में रेहड़ी,पटरी में सब्जी आदि बेचने वालो को यातायात के बाधक के रूप मे चिन्हित कर प्रताड़ित एवं अपमानित किया जाता है,इन सभी को विभिन्न क्षेत्रों में स्थान आबंटित करने का कष्ट करें जिससे उनके साथ- साथ स्थानीय नागरिकों को पास में ही दैनिक उपभोग की वस्तु प्राप्त हो सके और इनका जीवकोपार्जन भी होता रहे। 2.पचास नंबर गेट पर बने पुल के पुनर्निर्माण के कारण उसे आगामी कुछ महीनों के लिए बंद किया जा रहा है जिससे वर्मा तिराहा/अटल तिराहा के पास रोड पर सब्जी बेचने वालो को गढ़ीवा स्थित नाले वाली रोड पर या किसी उचित जगह स्थानांतरित कर उक्त स्थान पर सड़क किनारे बैरिकेटिंग लगाकर बोर्ड में निषिद्ध क्षेत्र की सूचना अंकित करवाने का कष्ट करें जिससे वे सभी प्रशासनिक कार्यवाही से सुरक्षित रहते अपने घर वालो का भरण पोषण कर पाएं।3.रोडवेज बस स्टॉप पर जहां बसे खड़ी होती हैं वहां बैरिकेटिंग पिलर लगवाएं जाएं जिससे बसों का संचालन अंदर से होगा और वहां जाम की समस्या से निजात मिलेगी।4.नवरात्र पर्व एवं आगामी त्यौहारों के मद्देनजर साफ सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएं।नालियों में कीटरोधक दवा का छिड़काव,एवं फॉगिंग नियमित कराने का कष्ट करे। 5.शहर के विभिन्न बाजारों में पार्किंग सुविधा, शौचालय, फुटपाथ डिवाइडर व्यापारी हित में आबंटित करने का कष्ट करें। उपरोक्त समस्याओं के निवारण हेतु तत्काल एवं उचित कार्यवाही करने की कृपा करें उपरोक्त मौके पर कृष्ण कुमार तिवारी (प्रदेश अध्यक्ष), मनोज साहू (जिलाध्यक्ष), संदीप श्रीवास्तव, जय किशन, प्रशांत सिंह चौहान, अनिल महाजन सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS