रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : जनपद के तहसील चायल, मूरतगंज अंतगर्त ग्राम पठनपुरवा प्रार्थी फूलचंद्र पाल % कामता प्रसाद ने आज तहसील चायल पहुंचकर एसडीएम को लिखित प्रार्थना पत्र लेकर न्याय की गुहार लगाई, इन्होंने बताया कि सुरेन्द्र कुमार पाल % रामकुमार पाल उर्फ रामसुमेर लगभग 6 वर्षों से मकान पर कब्जा किया हुआ है। प्रार्थी ने सुरेन्द्र पाल को मकान में भूसा रखने के लिए दिया था, और अब मकान खाली नही कर रहा, जब कहते है तो मारने-पीटने का धमकी देता है, और कहता है, कि जो करना हो कर लो अब मकान खाली नही करूंगा। प्रार्थी ने अपनी शिकायत थाना संदीपन घाट, पूर्व एसडीएम चायल, तहसीलदार को अवगत कराया था, लेकिन अधिकारियों ने गलत रिपोर्ट लगाकर भेजते है, मौके पर जाकर जांच नही करते। प्रार्थी ने चायल एसडीएम से शिकायत करके उपरोक्त दबंग व्यक्ति सुरेन्द्र कुमार पाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए, हमारा मकान कब्जा मुक्त कराकर दिलाने की मांग की है। एसडीएम ने इसकी जांच तहसीलदार से कराने की बात कही है।
No comments:
Post a Comment