Friday, October 17, 2025

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्यौहारों के संबंध में अधिकारियों के साथ की बैठक...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार दीपावली एवं छठ पूजा सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में संबंधित उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी महोदय ने बिजली, स्वच्छता, जलापूर्ति एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क दृष्टि रखने, बाजारों ,भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, पैदल गश्त, ड्रोन/सीसीटीवी निगरानी, तथा संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। त्यौहारों के दौरान जनपद में शांति, सुरक्षा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने हेतु सभी अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS