Sunday, November 30, 2025

सभापति अशोक अग्रवाल के सभापतित्व में विधान परिषद की ‘‘याचिका समिति’’ की बैठक सम्पन्न...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : सभापति अशोक अग्रवाल के सभापतित्व में रविवार को संगम सभागार में जनपद प्रयागराज, कौशाम्बी व फतेहपुर के सम्बंधित अधिकारीगणों के साथ विधान परिषद की याचिका समिति की बैठक आयोजित की गयी। सर्वप्रथम जिलाधिकारी प्रयागराज श्री मनीष कुमार वर्मा ने सभापति, विधान परिषद सदस्यों को अंगवस्त्र व मोमेण्टों भेंट कर उनका स्वागत किया। बैठक में लोक निर्माण विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग, ग्राम विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग सहित अन्य विभागों के प्रकरणों की समीक्षा की गयी। बैठक में सभापति ने समय-समय पर उठाए गए जनहित के प्रकरणों से सम्बन्धित विषयों की अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की।समिति ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा कि बिजली बिल राहत योजना 2025 सरकार की प्रमुख योजना है। उन्होंने इस योजना का आमजन के मध्य व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने के लिए कहा है, जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने कैम्प लगाकर लोगो को योजना के बारे में जानकारी देने तथा पात्र लोगो को योजना से लाभान्वित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने ऐसे मजरे जो विद्युतीकरण से अभी तक छूटे हुए है, उसमें मा0 जनप्रतिनिधियों की सलाह लेकर वहां पर विद्युतीकरण का कार्य कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने पूछा कि प्रयागराज में ऐसे कितने बेसिक स्कूल है, जहां पर अभी तक विद्युत कनेक्शन नहीं हुआ है, उनका सत्यापन करते हुए वहां पर विद्युत कनेक्शन की कार्यवाही कराये जाने के लिए कहा है।समिति की बैठक में नगर निगम से संबंधित विभिन्न निर्माण कार्यों, पार्क के सौन्दर्यीकरण आदि के संबंध में नगर आयुक्त श्री सीलम सांई तेजा से समिति ने जानकारी प्राप्त की। समिति द्वारा नगर निगम के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया। समिति द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समस्त प्रकरणों पर बेहतर अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। समिति के सभापति ने कहा कि जिन प्रकरणों पर शासन स्तर पर कार्यवाही अपेक्षित है उन्हें शासन को सन्दर्भित करते हुये प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा नियमित रूप से अनुश्रवण भी किया जाये, जिससे प्रकरण का शीघ्र निस्तारित हो सकें। सभापति ने कहा कि जनता की समस्याओं का निस्तारण कराना हमारी शीर्ष प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित अधिकारीगण सरकार की संचालित योजनाओं से आमजनमानस को लाभान्वित करायें। इसके लिए हम सभी लोगो को तत्परता के साथ कार्य करना चाहिए। प्रदेश सरकार का यह संकल्प है कि अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकार की हर योजना का लाभ पहुंचे, जिससे कि उस व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार आ सके। सभापति ने सम्बन्धित अधिकारियों को प्रकरणों के निस्तारण से सम्बन्धित फोटोग्राफ्स व स्पष्ट रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कहा कि जो प्रकरण बैठक में अभी लंबित रह गए हैं, उनका निस्तारण यथाशीघ्र कर समिति को अवगत कराया जाय। सभापति ने कहा कि सभी याचिकाएं जनता से जुड़ी होती हैं, हम सभी की जिम्मेदारी है कि उक्त याचिकाओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करके कार्य पूरा कराएं तथा निस्तारण सुनिश्चित करें। बैठक के अंत में जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुये सभापति एवं समिति के अन्य सदस्यों को आश्वस्त किया कि आज बैठक में समिति द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य श्री सुरेन्द्र चौधरी, के0पी0 श्रीवास्तव, अनु सचिव रविन्द्र भाई पटेल, जनपदों के मुख्य विकास अधिकारीगण सहित सम्बंधित जिलो के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS