Thursday, November 6, 2025

मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने माघ मेला की तैयारियों के सम्बंध में की बैठक...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को कैम्प कार्यालय में माघ मेला-2026 के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों की प्रगति के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को 15 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण किए जाने का लक्ष्य रखते हुए उसके अनुरूप तैयारियां किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी विभाग का किसी कार्य के लिए कोई टेण्डर शेष रह गया हो, तो उसको शीघ्रता से पूर्ण कराते हुए कार्य को समय से कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पीडब्लूडी, विद्युत, सिंचाई, स्वास्थ्य, जल निगम तथा मेला प्राधिकरण के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मेला प्राधिकरण को जमीन के समतलीकरण के कार्य को प्राथमिकता पर कराये जाने के निर्देश दिए है। मण्डलायुक्त ने लेटे हनुमानजी मंदिर के आस-पास में प्रकाश की समुचित व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिया है। इस अवसर पर माघ मेला अधिकारी/प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री ऋषिराज, उपजिलाधिकारी श्री विवेक शुक्ला सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS