Thursday, December 4, 2025

रीवा मध्य प्रदेश के राजगीर का झाड़ियों में रक्त रंजित शव मिलने से क्षेत्र में दहशत...

रिपोर्ट- राकेश मिश्रा

कौशांबी : थाना करारी अंतर्गत लक्ष्मणपुर मोड़ के पास बुधवार की सुबह प्रयागराज करारी मुख्य मार्ग के बगल में झाड़ियों में एक युवक का रक्त रंजित शव पड़ा देख रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जब युवक का रक्त रंजित शव देखा तो हड़कंप मच गया l स्थानीय लोगों को खबर मिलते ही आसपास गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच कर पुलिस को सूचना दी।  मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों से शव की शिनाख्त कराए जाने का प्रयास किया गया l लेकिन मृतक युवक के चेहरे पर अधिक चोट होने के कारण शिनाख्त नहीं हो सकी l वहीं पर दोपहर बाद युवक की शिनाख्त हो पाई है। जानकारी के अनुसार सूरज कोल पुत्र विमलेश कुमार कोल उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी ग्राम मस्का थाना बैकुंठपुर जनपद रीवा मध्य प्रदेश का रहने वाला जो अपने साथियों के साथ राजगीर का काम करने के लिए मंझनपुर कोतवाली स्थित दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा के पास किराए का मकान लेकर वह साथियों के साथ रहता था l रीवा के राजगीर की रक्त रंजित लाश करारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर के झाड़ियों के पास कैसे पहुंची यह बड़ी जांच का विषय है।पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है l आशंका जताई जा रही थी कि युवक की हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाया गया है l और पहचान ना हो इसके लिए चेहरे को बेरहमी से कुचल दिया गया है l रीवा के राजगीर की मौत ने तमाम अनसुलझे सवाल खड़े कर दिए हैं जो पुलिस द्वारा जांच का विषय है l हालांकि बताया जाता है कि उसके साथ रहने वाले लोग भी मौके पर नहीं मिले हैं l जिससे राजगीर की मौत का रहस्य बना हुआ है l और उसके साथी भी फरार होने पर पुलिस इसकी तह तक जांच करने में जुटी है l

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS