रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में साइबर क्राइम थाना कौशाम्बी की पुलिस टीम द्वारा पुलिस लाइन, कौशाम्बी में साइबर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों को आधुनिक डिजिटल अपराधों, उनकी रोकथाम, साइबर फ्रॉड के सामान्य तरीकों, सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार, सोशल मीडिया सुरक्षा, बैंकिंग फ्रॉड की पहचान तथा हेल्पलाइन 1930 के उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। पुलिस टीम द्वारा रिक्रूट आरक्षियों को वास्तविक घटनाओं के उदाहरणों के माध्यम से साइबर अपराधियों की कार्यप्रणाली समझाई गई तथा भविष्य में पुलिस ड्यूटी के दौरान ऐसे मामलों से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु आवश्यक तकनीकी व प्रायोगिक ज्ञान भी उपलब्ध कराया गया। कार्यशाला का उद्देश्य नवप्रशिक्षित आरक्षियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक, सक्षम व तकनीकी रूप से तैयार करना रहा, ताकि वे आगामी सेवाकाल में पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान कर सकें एवं साइबर अपराध नियंत्रण में प्रभावी योगदान दे सकें।
No comments:
Post a Comment