Saturday, December 27, 2025

माघ मेला के तैयारियों को लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का ब्रीफिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस आयुक्त, प्रयागराज श्री जोगेन्द्र कुमार ने अपने संबोधन में निर्देशित करते हुये कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में आपातकालीन योजनाओं का नियमित अभ्यास करेंगे तथा फुट पेट्रोलिंग एवं रात्रि गश्त को प्रभावी रूप से संचालित करेंगे। मेला क्षेत्र के ड्यूटी प्वाइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाने, निरंतर चेकिंग अभियान चलाने एवं पुलिस की विजिबिलिटी बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि आमजन में सुरक्षा की भावना और अधिक सुदृढ़ हो सके। राजपत्रित अधिकारियों को थाना स्तर पर पुलिस बल से अधिक से अधिक संवाद करने, साथ मेस में भोजन करने, मेला ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी/कर्मचारियों को मेला क्षेत्र न छोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही दिनांक 26.12.2025 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा मेला समीक्षा की वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों से अवगत कराते हुए उनके कड़ाई से अनुपालन के आदेश दिए। पुलिस आयुक्त महोदय ने  निर्देशित किया कि माघ मेला–2026 का सफल, सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन हम सभी के लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है, जिसे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी पूर्ण लगन, निष्ठा एवं टीमवर्क के साथ निभाएँगे , माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ सेवा-भाव के साथ मृदु व्यवहार करें। उक्त ब्रीफिंग कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ. अजय पाल शर्मा, जिलाधिकारी प्रयागराज श्री मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल), पुलिस अधीक्षक माघ मेला श्री नीरज कुमार पाण्डेय, पुलिस उपायुक्त नगर श्री मनीष कुमार, पुलिस उपायुक्त यमुनापार विवेक चन्द्र यादव, सहायक पुलिस आयुक्त श्री राजकुमार मीणा, सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला श्री विजय आनन्द सहित माघ मेला से जुड़े अन्य राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, पी0ए0सी0, एन0डी0आर0एफ0, एस0डी0आर0एफ0 एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS