रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : पुलिस आयुक्त जोगेंद्र कुमार (IPS) द्वारा माघ मेला–2026 में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए नाविक संघ के पदाधिकारियों, नाविकों एवं गोताखोरों.के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान नाविक संचालकों को आवश्यक सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि माघ मेला में देश के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कोई भी नाविक अपनी नाव में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्तियों को न बैठाए, क्योंकि क्षमता से अधिक व्यक्तियों को बैठाकर नौ-संचालन करने से दुर्घटना की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि नाव में सवार प्रत्येक व्यक्ति को ‘लाइफ सेविंग जैकेट’ पहनाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए, जिससे किसी भी आपात स्थिति अथवा दुर्घटना की दशा में जनहानि को रोका जा सके। इसके साथ ही समस्त नाविकों को यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि *निर्धारित दर से अधिक किराया किसी भी दशा में न वसूला जाए। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज डॉ. अजय पाल शर्मा, जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय, नोडल अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द, पुलिस उपाधीक्षकगण, प्रभारी एस.डी.आर.एफ., कम्पनी कमांडर पी.ए.सी. (बाढ़) सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment