Thursday, December 18, 2025

जीजीआईसी की छात्राओं ने किया मुक्त विश्वविद्यालय का शैक्षिक भमण

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश सरकार के अत्यंत महत्वपूर्ण मिशन समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों की छात्राओं को उच्च शैक्षिक, तकनीकी, प्रबंधन संस्थानों एवं विश्वविद्यालय में भ्रमण की योजना के क्रम में बृहस्पतिवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, बिहार, प्रतापगढ़ की 100 छात्राओं ने प्रधानाचार्य श्रीमती मनीषा  रावत के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया। जिसमें उन्होंने मुक्त विश्वविद्यालय की शैक्षिक कार्य प्रणाली को विस्तार से समझा। इस शैक्षिक भ्रमण का संयोजन प्रोफेसर देवेश रंजन त्रिपाठी द्वारा किया गया।  सर्वप्रथम समस्त छात्राओं को पांच समूह में वर्गीकृत किया गया। विश्वविद्यालय की ओर से प्रत्येक समूह का नेतृत्व मार्गदर्शन क्रमशः सहायक आचार्य डॉ0 नीता मिश्रा, डॉ0 सफीना समावी, डॉ0 दीपशिखा श्रीवास्तव, डॉ0 कामना यादव, डॉ सुमन सिंह, डॉ सुषमा सिंह तथा सुश्री सौम्या तिवारी द्वारा किया गया।राजकीय विद्यालय की ओर से प्रत्येक समूह के साथ उनकी शिक्षक श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी, श्रीमती निशा पांडेय, श्रीमती अवंतिका, सुश्री रेनू सिंह ने अपना सह नेतृत्व प्रदान किया। विश्वविद्यालय आगमन पर समूह का स्वागत प्रो0 देवेश ने किया तथा भ्रमण संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश सभी को प्रदान किया। कुलसचिव कर्नल विनय कुमार ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों से छात्राओं को अवगत कराया। शैक्षिक भ्रमण के दौरान सभी ने विश्वविद्यालयके गंगा परिसर स्थित मीडिया सेल, प्रवेश अनुभाग, स्वअध्ययन सामग्री प्रकोष्ठ, परीक्षा विभाग आदि के संबंध में विशेष सूचनाएँ प्राप्त की। इस परिसर में उन्होंने कुलपति कार्यालय, कुलसचिव कार्यालय, वित्त अधिकारी कार्यालय तथा परीक्षा नियंत्रक कार्यालय की विभिन्न गतिविधियों को समझा।भ्रमण के द्वितीय चरण में समूह सरस्वती परिसर स्थित विद्याशाखाओं में गये, जहाँ संबंधित निदेशकों तथा अध्यापकों ने विभिन्न कार्यक्रमों और कोर्साे के संबंध में विस्तार से सूचनाएं उपलब्ध कराई। निदेशक आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चियन प्रकोष्ठ प्रोफेसर आशुतोष गुप्ता ने भ्रमण दल के बीच शिक्षकों को मुक्त शिक्षा संचालन के विभिन्न गुणात्मक पहलुओं की जानकारी देते हुए उन्हें भी अपने कैरियर अभिवर्धन में मुक्त विश्वविद्यालय से जुड़ने का संबल प्रदान किया। भ्रमण के तीसरे चरण में छात्राओं और अध्यापकों ने विश्वविद्यालय के पुस्तकालय का अवलोकन कर विभिन्न पुस्तकों के संबंध में अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया तथा भविष्य में वह भी इस पुस्तकालय का उपयोग करने की इच्छा व्यक्त की। अंत में भ्रमण दल सरस्वती परिसर स्थित अटल सभागार में इकट्ठा हुए, जहां प्रवेश प्रभारी प्रोफेसर जेपी यादव ने विश्वविद्यालय की सरलतम प्रवेश प्रणाली से सभी को अवगत कराया। तत्पश्चात परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर गिरीश कुमार द्विवेदी ने विश्वविद्यालय की लचीली एवं गुणवत्ता परक परीक्षा प्रणाली को समूह के साथ साझा किया। अंतिम पड़ाव में छात्राओं और शिक्षकों ने अपनी जिज्ञासाओं को प्रस्तुत किया, जिसका समाधान प्रोफेसर देवेश रंजन त्रिपाठी द्वारा करते हुए सभी को विश्वविद्यालय आने पर धन्यवाद दिया एवं  कुलपति के प्रति आभार प्रकट करते हुए शैक्षिक भ्रमण को समाप्त किया।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS