रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के त्रिवेणी सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के प्रथम कालांश में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को यातायात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह के द्वारा माघ मेला क्षेत्र में पाण्टून पुलों/मुख्य चौराहे/तिराहे पर आवागमन एवं पार्किंग स्थलो के संबंध में सभी को अवगत कराया गया एवं द्वितीय कालांश में प्रभारी निरीक्षक परेड अतुल कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि साइबर फ्राड ऑनलाइन बैंकिंग, सोशल मीडिया, मोबाइल ऐप के जरिये कैसे होता है एवं साइबर फ्रॉड से बचने के लिए हर प्रकार से सतर्क कैसे रहें, किसी सूचना पर बिना सलाह के आगे कदम न बढ़ाये जैसी अनेक जानकारियां के संबंध मे विस्तृत जानकारी दी गई एवं प्रशिक्षण के अंतिम कालांश मे फायरमैन आरक्षी पिरत पाल सिंह के द्वारा आपदा प्रबंधन जैसे मेला क्षेत्र में आग लगने कि स्थिति पर आपातकालीन योजना को कैसे लागू किया जाये महत्वपूर्ण जानकारी से सभी को अवगत कराया गया।प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारीगणो का अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द ने आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment