रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के तीर्थराज सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को संयुक्त रूप से यातायात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह व यातायात उपनिरीक्षक विजेंद्र राय के द्वारा बताया गया कि माघ मेले कि यातायात व्यवस्था में मुख्य रूप से नो-व्हीकल ज़ोन, एकल मार्ग प्रमुख है, जहाँ मुख्य स्नान पर्वों पर मेला क्षेत्र वाहनों के लिए बंद रहता है, श्रद्धालु पैदल एक ही दिशा में चलते हैं और घाटों तक पहुँचते हैं साथ ही पार्किंग और इमरजेंसी के लिए विशेष व्यवस्था की जाती है, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और आवागमन सुगम हो सके। प्रशिक्षण के क्रम में रेडियो निरीक्षक अतुल कुमार ने बताया कि माघ मेले में संचार का मतलब सिर्फ सूचना देना नहीं, बल्कि सुरक्षा एवं सुविधा को लाखों श्रद्धालुओं तक पहुँचाना है जिसके लिए इस बार माघ मेले में AI कैमरे, ड्रोन, साइबर हेल्पडेस्क और सोशल मीडिया का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हो रहा है, ताकि मेले की सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी प्रभावी ढंग से प्रसारित हो सकें, साथ ही श्रद्धालुओं को सही मार्गदर्शन मिल सके। इसी क्रम में आगे फायरमैन आरक्षी पिरत पाल सिंह ने बताया कि माघ मेले में फायर (अग्नि सुरक्षा) से श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और किसी भी आपात स्थिति, जैसे आग लगने (जो गैस सिलेंडर रिसाव या बिजली शॉर्ट सर्किट से हो सकती है) से त्वरित निपटने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, जिसके लिए फायर ब्रिगेड के स्टेशन, फायरकर्मी और आधुनिक उपकरण तैनात किए जाते हैं जिससे मेले के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महत्व को बिना किसी बाधा के पूरा किया जा सके और आपदा प्रबंधन सुनिश्चित हो सके। प्रशिक्षण में उपस्थित सभी थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारीगणो का पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय IPS व अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment