रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : रिजर्व पुलिस लाइन्स माघ मेला के तीर्थराज सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को यातायात उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह के द्वारा माघ मेला क्षेत्र के प्रमुख यातायात नियम जैसे- नो व्हीकल ज़ोन- मुख्य स्नान पर्वों (जैसे माघ पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या) पर पूरा मेला क्षेत्र वाहनों के लिए बंद रहता है। केवल आपातकालीन और आवश्यक सेवाओं के वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होती है। डायवर्जन और मार्ग- अलग-अलग मार्गों (जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, कानपुर, लखनऊ) से आने वाले वाहनों के लिए डायवर्जन और वन-वे सिस्टम लागू होता है। संगम क्षेत्र (मेला) में प्रवेश के लिए जवाहरलाल नेहरू मार्ग (काली सड़क) और निकास के लिए (त्रिवेणी मार्ग) का उपयोग किया जा सकता है। पाण्टून पुलों पर आवागमन केवल एक दिशा में होती है। तथा प्रशिक्षण के इसी क्रम में फायरमैन आरक्षी पिरत पाल सिंह के द्वारा बताया गया कि माघ मेला क्षेत्र में फायर कंट्रोल के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिसमें फायर स्टेशन, फायर बाइक और AI कैमरे तैनात किए गए हैं, जिससे आग लगने पर 1 से 2 मिनट में पहुंच कर आग पर काबू पाया जा सके, साथ ही श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा गाइडलाइन जारी की गई है, ताकि किसी भी आगजनी की घटना से बचा जा सके और त्वरित बचाव कार्य सुनिश्चित हो सके। प्रशिक्षण में उपस्थित थाना प्रभारी/शाखा प्रभारी व अन्य कर्मचारीगणो का अपर पुलिस अधीक्षक/नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
No comments:
Post a Comment