रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद के डीआरएम पब्लिक हाई स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जो अत्यंत सराहनीय रहे। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित अतिथियों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव कुमार पाल, डिप्टी सॉलिसिटर जनरल, भारत सरकार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक देशराज पाल द्वारा की गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य कमल कुमार पाल सहित समस्त शिक्षकगणों का विशेष योगदान रहा। इनमें राज कमल पाल, आशीष मिश्रा, राकेश पाल, विकास कुमार, वीरेंद्र कुमार, अंजू प्रजापति, नीतू पाल, तनु केसरवानी, ऋचा शुक्ला, प्रतिमा पाल, अमीषा सोनी, कहकशां खान, माधुरी साहू, सोनी वर्मा, सोनिया देवी, काजल अग्रहरी, गुड़िया चौहान, संजू देवी एवं प्रीति पाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment