Friday, December 26, 2025

माघ मेला क्षेत्र में सतर्क चेकिंग, समझदारी से टली असुविधा...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज  : पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय के निर्देशन में आज दिनांक 25.12.2025 को रात्रि लगभग 09:30 बजे माघ मेला क्षेत्र के अक्षयवट अपर संगम मार्ग, संगम सर्कुलेटिंग एरिया में थाना प्रभारी संगम श्री धर्मेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका गया, जिसमें एक शस्त्रधारक व्यक्ति पाया गया। अभिलेख सही पाए जाने के उपरांत, भीड़-भाड़ वाले स्थान एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित व्यक्ति को मेला क्षेत्र से जाने की सलाह दी गई। शस्त्रधारक द्वारा जिम्मेदारी एवं समझदारी का परिचय देते हुए पुलिस का सहयोग किया गया तथा अपनी भूल स्वीकार करते हुए वह स्वयं मेला क्षेत्र से वापस चला गया। मेला क्षेत्र में पुलिस द्वारा लगातार सतर्क निगरानी एवं चेकिंग की जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा, शांति एवं व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

No comments:

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

KHABREIN UTTAR RADESH KI NEWS PAPER

VIDEOS