रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू, मनोज सोनी
प्रयागराज : जनपद में आज क्षत्रिय सोनार युवक समिति का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। इस चुनाव में कुल छ: प्रत्याशी मैदान में है। अध्यक्ष पद के लिए कुलदीप सोनी, राजनाथ वर्मा शामिल है। और महामंत्री पद के लिए इन्द्रेश नाथ वर्मा, विष्णु प्रसाद वर्मा शामिल है, वही कोषाध्यक्ष पद के लिए हरीश कुमार वर्मा, शिवम सोनी पद के लिए दावेदार अजमा रहे है। सुबह से मतदान शुरू हुआ है शाम 5 बजे तक मतदान संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि चुनाव संपन्न होने के बाद आज ही देररात तक सभी प्रत्याशियों का विजयी घोषित कर दिया जाएगा। इस मौके पर चुनाव पर्यवेक्षक अशोक कुमार वर्मा, मुख्य चुनाव अधिकारी इंजीनिर दीनानाथ वर्मा, चुनाव अधिकारी श्याम जी वर्मा, अनिल कुमार वर्मा, रविकांत स्वर्णकार, हरिमोहन सोनी, रीता सोनी आदि अधिकारियों ने चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा रहे है। समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी शिवशंकर वर्मा, मनोज सोनी, रामबालक सोनी, मदन लाल वर्मा, रंजना वर्मा आदि बड़े संख्या में लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment